ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊफैजाबाद पैसेंजर बाराबंकी से चार घंटे में लखनऊ पहुंची

फैजाबाद पैसेंजर बाराबंकी से चार घंटे में लखनऊ पहुंची

लखनऊ। निज संवाददाता

फैजाबाद पैसेंजर बाराबंकी से चार घंटे में लखनऊ पहुंची
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 12 Feb 2020 08:17 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। निज संवाददाता बाराबंकी से मल्हौर के बीच ट्रेनों का रास्ते में खड़े हो जाना यात्रियों के लिए मुसीबत बन गया है। आए दिन मेल व एक्सप्रेस ट्रेनें बाराबंकी से मल्हौर के बीच खड़ी होकर प्रभावित हो रही हैं। इसके बीच पैसेंजर व मेमू ट्रेनों का बुरा हाल हो रखा है। फैजाबाद से आने वाली फैजाबाद-लखनऊ पैसेंजर बुधवार सात घंटे की देरी से आई। ट्रेन ने बाराबंकी से लखनऊ के बीच 28 किमी. की दूरी चार घंटे में पूरी की। जबकि ट्रेन मंगलवार फैजाबाद से मात्र दो घंटे की देरी से छूटी थी। ट्रेन फैजाबाद से छूटकर बाराबंकी तीन घंटे में आ गई लेकिन बाराबंकी से निकलकर ट्रेन सफेदाबाद में खड़ी हो गई और प्रभावित होकर चारबाग पहुंची। इसके अलावा बाराबंकी-लखनऊ पैसेंजर साढ़े पांच घंटे देरी से चलने के कारण छह घंटे देरी से चारबाग आई। इसके अतिरिक्त बुधवार को दून एक्सप्रेस 4.15 घंटे, गरीब रथ एक्सप्रेस 3.30 घंटे, सहारनपुर-लखनऊ पैसेंजर तीन घंटे, नौचंदी एक्सप्रेस 2.30 घंटे, कटिहार-दिल्ली चंपारन हमसफर एक्सप्रेस 2.15 घंटे एवं पटना-कोटा एक्सप्रेस दो घंटे की देरी से पहुंचीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें