ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊडीआईजी जेल के सामने फैसल लाला ने दर्ज कराया बयान

डीआईजी जेल के सामने फैसल लाला ने दर्ज कराया बयान

रामपुर के सांसद एवं पूर्व मंत्री मो. आजम खां को सीतापुर जेल में वीआईपी सुविधाएं दिए जाने की शिकायतों की जांच शुरू हो गई...

डीआईजी जेल के सामने फैसल लाला ने दर्ज कराया बयान
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 20 Aug 2020 06:11 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रमुख संवाददाता-राज्य मुख्यालयरामपुर के सांसद एवं पूर्व मंत्री मो. आजम खां को सीतापुर जेल में वीआईपी सुविधाएं दिए जाने की शिकायतों की जांच शुरू हो गई है। सोशल एक्टिविस्ट फैसल खान लाला ने गुरुवार को जेल मुख्यालय पहुंच कर लखनऊ रेंज के डीआईजी जेल संजीव त्रिपाठी के सामने अपना बयान दर्ज कराया। फैसल खान का कहना है कि उन्होंने डीआईजी जेल के सामने अपना दर्ज कराते हुए शपथपत्र के साथ दो वीडियो सीडी और 48 पन्नों का साक्ष्य भी सौंपा। मामले की जांच कर रहे डीआईजी जेल ने उन्हें बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया था। रामपुर के ही रहने वाले फैसल खान ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के अलावा प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी को पत्र लिखकर सीतापुर जेल में आज़म खां को वीआईपी सुविधाएं दिए जाने का आरोप लगाया था। पत्र का संज्ञान लेते हुए शासन ने यह जांच शुरू कराई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें