ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊफैसल लाला आम आदमी पार्टी में शामिल -रामपुर में आजम खां के खिलाफ संभालते हैं मोर्चा

फैसल लाला आम आदमी पार्टी में शामिल -रामपुर में आजम खां के खिलाफ संभालते हैं मोर्चा

विशेष संवाददाता रामपुर में सपा नेता आज़म खां के खिलाफ मोर्चा संभालने वाले और कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के...

फैसल लाला आम आदमी पार्टी में शामिल
-रामपुर में आजम खां के खिलाफ संभालते हैं मोर्चा
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 01 Sep 2020 07:12 PM
ऐप पर पढ़ें

विशेष संवाददाता--राज्य मुख्यालयरामपुर में सपा नेता आज़म खां के खिलाफ मोर्चा संभालने वाले और कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष फैसल खां लाला ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया। उनकी ज्वाइनिंग पार्टी के यूपी प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने करवाई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यूपी में युवा आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं। इससे पार्टी और मजबूत होगी और दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के हक की लड़ाई में, इससे हमें ऊर्जा और ताकत मिलेगी। फैसल खान लाला के साथ पूर्व सभासद साजिद खां, दानिश खां, फिरासत खां, आसिम मलिक, डा. मौ.ज़फर, ज़ाहिद अंसारी, पप्पू असांरी, नसीम जाफरी समेत रामपुर के कई लोग पार्टी में शामिल हुए। इस मौके पर संजय सिंह ने कहा कि रायबरेली के लालगंज में एक दलित युवक की पुलिस हिरासत में पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। इसके विरोध में पार्टी की एससी-एसटी विंग ने आवाज उठाई तो इसका विरोध किया गया और हमारे नेताओं को पीटा गया। पुलिस द्वारा कार्यकताओं पर लाठीचार्ज किये जाने पर पार्टी कानूनी कार्यवाही करने का विचार करेगी। उन्होंने पीड़ित परिवार को 50 लाख का मुआवजा दिए जाने समेत रायबरेली के कप्तान को सस्पेण्ड करने की मांग की है। डा. कफील पर हाईकोर्ट के फैसले पर उन्होंने कहा कि ऐसे आदमी पर रासूका लगाकर 6-7 महीने तक जेल में रखा गया। इस मौके पर दिलीप पांडे, प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह, वैभव महेश्वरी समेत कई लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें