ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊधारूपुर में 12 घंटे बाद भी विस्फोट जारी, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

धारूपुर में 12 घंटे बाद भी विस्फोट जारी, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र के धारूपुर गांव में मंगलवार की शाम से शुरू हुआ विस्फोट का सिलसिला बुधवार सुबह तक जारी रहा। इस दर्दनाक हादसे में 2 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई लोग घायल है।  मौके पर...

धारूपुर में 12 घंटे बाद भी विस्फोट जारी, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
1/ 6धारूपुर में 12 घंटे बाद भी विस्फोट जारी, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
धारूपुर में 12 घंटे बाद भी विस्फोट जारी, भारी मात्रा मे
2/ 6धारूपुर में 12 घंटे बाद भी विस्फोट जारी, भारी मात्रा मे
धारूपुर में 12 घंटे बाद भी विस्फोट जारी, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
3/ 6धारूपुर में 12 घंटे बाद भी विस्फोट जारी, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
धारूपुर में 12 घंटे बाद भी विस्फोट जारी, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
4/ 6धारूपुर में 12 घंटे बाद भी विस्फोट जारी, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
धारूपुर में 12 घंटे बाद भी विस्फोट
5/ 6धारूपुर में 12 घंटे बाद भी विस्फोट
धारूपुर में 12 घंटे बाद भी विस्फोट जारी,
6/ 6धारूपुर में 12 घंटे बाद भी विस्फोट जारी,
हिंदुस्तान संवाद ,बाराबंकी।Wed, 26 Dec 2018 02:47 PM
ऐप पर पढ़ें

रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र के धारूपुर गांव में मंगलवार की शाम से शुरू हुआ विस्फोट का सिलसिला बुधवार सुबह तक जारी रहा। इस दर्दनाक हादसे में 2 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई लोग घायल है। 
मौके पर पहुंची बम डिस्पोजल दस्ते की टीम ने गांव के कई घरों से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद कर उन्हें जंगलों में फिकवाया है। इस घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में सनसनी का माहौल है। मंगलवार की शाम 3:15 बजे धारूपुर गांव में हसीब के यहां अचानक विस्फोट हुआ तो पूरा गांव थर्रा उठा था। हसीब के घर में चल रही पटाखा फैक्ट्री में अचानक आग लगने से ऐसा हुआ था। 
धमाके शुरू हुए तो फिर एक के बाद एक विस्फोट होते गए जिसमें हसीब का घर तो ध्वस्त हुआ ही आसपास के आधा दर्जन मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए। देर रात तक मलबा हटाने के बाद 2 शव बरामद किए गए। रात भर शांति रही मगर बुधवार सुबह फिर विस्फोट शुरू हुए तो गांव में हड़कंप मच गया। मौके पर बम डिस्पोजल दस्ता बुलाया गया। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में गांव में सर्च अभियान चलाया गया तो कई घरों में विस्फोटक बरामद हुआ। जिसे बम डिस्पोजल दस्ते ने गांव के बाहर जंगलों में फिंकवाया। अभी भी गांव में अधिकारी मौजूद हैं और बम डिस्पोजल दस्ता सर्च अभियान चला रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें