आबकारी से अगस्त में 3021.41 करोड़ रुपये अधिक राजस्व मिला
Lucknow News - अगस्त तक 22,337.62 करोड़ रुपये की आबकारी राजस्व की प्राप्ति वर्ष 2024-25 में Excise revenue increased by Rs 3021.41 crore in August

अगस्त तक 22,337.62 करोड़ रुपये की आबकारी राजस्व की प्राप्ति वर्ष 2024-25 में माह अगस्त तक प्राप्त राजस्व सापेक्ष 15.64 प्रतिशत अर्थात माह अगस्त में 3754.43 करोड़ रुपये राजस्व की प्राप्ति -श्री नितिन अग्रवाल लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रदेश के आबकारी एवं मद्यनिषेध राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में अगस्त तक 22,337.62 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई है, जो कि बीते वर्ष 2024-25 में अगस्त तक प्राप्त राजस्व 19,316.48 करोड़ रुपये के सापेक्ष 15.64 प्रतिशत अर्थात 3021.41 करोड़ रुपये अधिक है। अगस्त तक प्रदेश लक्ष्य 23,400.00 करोड़ रुपये निर्धारित था। अगस्त, 2025 में 3754.43 करोड़ रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई है, जो कि बीते वर्ष 2024-25 में अगस्त में प्राप्त राजस्व 3580.19 की तुलना में 4.86 प्रतिशत यानी 174.24 करोड़ रुपये अधिक है।
नितिन अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 2025-26 में एक अगस्त से 31 अगस्त तक प्रदेश में अवैध शराब के निर्माण, बिकी एवं तस्करी के कुल 10,503 अभियोग दर्ज कर लगभग 2.69 लाख लीटर अवैध मदिरा बरामद की गई थी। अवैध मदिरा के कारोबार में संलिप्त 1,995 व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुए 351 व्यक्तियों को जेल भेजा गया तथा अवैध मदिरा की तस्करी में संलिप्त 23 वाहनों को जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि अवैध मदिरा के निर्माण, बिकी एवं तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए प्रदेश में 28 अगस्त से छह सितंबर तक 10 दिवस का तृतीय विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत 31 अगस्त तक प्रदेश में 1,587 अभियोग दर्ज करते हुए 38,099 ली. अवैध शराब बरामद की गई। अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त 340 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा 83 अभियुक्तों को जेल भेजा गया। मदिरा के परिवहन में संलिप्त कुल तीन वाहन जब्त किए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




