राज्य मुख्यालय। प्रमुख संवाददातासूक्ष्म, लघु एवं मद्यम उद्यम विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने बताया है कि राज्य के हर जिले को निर्यात हब के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए जिला स्तरीय निर्यात प्रोत्साहन समिति गठित करने के लिए जिला निर्यात योजना की रूपरेखा बनाई जा रही है। नवनीत सहगल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजय को क्रियान्वित करने के लिए वाणिज्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कदम उठाए जा रहे हैं। इस विजन को राज्य में सफल किया जाएगा। प्रदेश के प्रत्येक जिले के जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र में निर्यात विकास केन्द्र (निर्यात विकास केन्द्र) की स्थापना की जा रही है। निर्यात विकास केन्द्रों द्वारा जिलों में व्यवसायियों, कारीगरों, स्वयं सहायता समूहों, युवाओं और स्थानीय उद्यमियों के साथ संपर्क किया जाएगा। इन लोगों को उत्पादक संगठन के रूप में संगठित करने, उत्पादकों के उत्पादों के ई-मार्केट प्लेस पर आनबोर्डिंग में सहायता देने, निर्यात के लिए जरूरी दस्तावेज तैयार करने, उत्पादों के निर्यात के लिए स्थानीय लाजिस्टिक की सुविधा दिलाने के क्रम में इंडिया पोस्ट/कुरियर कम्पनियों से समन्वय कराने, उत्पादों के प्रचार-प्रसार के लिए ई-ब्रोशर्स तैयार करने में मदद की जाएगी। उत्पादकों के लिए हेल्प डेस्क की स्थापना भी की जाएगी।
अगली स्टोरी