ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊअनूठी कलाकृतियों ने कला के बिखेरे रंग

अनूठी कलाकृतियों ने कला के बिखेरे रंग

लखनऊ। निज संवाददाता

अनूठी कलाकृतियों ने कला के बिखेरे रंग
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 01 Nov 2018 07:48 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। निज संवाददाता

राजधानी में दीवाली के अवसर पर एक ओर जहां लक्ष्मी जी और गणेश जी की मूर्तियों से दुकानें सजने लगी हैं वहीं दूसरी ओर इकोफ्रेंडली और मनमोहक मूर्तियों की प्रदर्शनी ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया। गोखले मार्ग स्थित शालीमार इम्पीरियल में शैलजा भार्गव ने अपनी 250 कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाई। जिसमें उन्होंने भगवान लक्ष्मी-गणेश, हनुमान जी, सरस्वती, कुबेर जी, मां लक्ष्मी की सवारी उल्लू और भगवान गणेश की सवारी मूषकों की कलाकृतियों को प्रदर्शित किया गया। जिसमें दर्शकों ने उत्साह संग बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि कुमकुम राय चौधरी ने किया।

-600 से 5100 तक की हैं मूर्तियां

प्रदर्शनी में जगमगाते पत्थरों, रेशम के वस्त्रों को पहने भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की मूर्तियों ने दर्शकों को खूब लुभाया। इन मूर्तियों की कीमत 600 से 5100 रुपए तक है। छह इंच से डेढ़ फुट की मूर्तियों को प्रदर्शनी में लगाया गया है। छह नवंबर तक चलने वाली प्रदर्शनी के पहले दिन 50 लोगों ने हिस्सा लिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें