शहरों में सड़कें बनाने के लिए बनेगी नई एजेंसी यूरिडा
- सड़कों की चौड़ाई और उसकी लागत व मानक तय करेगी लखनऊ- विशेष

- सड़कों की चौड़ाई और उसकी लागत व मानक तय करेगी
लखनऊ- विशेष संवाददाता
राज्य सरकार शहरों में तय मानक और वैश्विक स्तर पर सड़कें बनाने के लिए नगर विकास विभाग के अधीन अर्बन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डवलमेंट एजेंसी (यूरिडा) नामक नई एजेंसी बनाने जा रही है। मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डवलमेंट योजना के तहत बनने वाली सड़कों के लिए मानक, उसकी चौड़ाई और लागत इसके माध्यम से ही तय किया जाएगा। पहले चरण में नगर निगमों में इस योजना से सड़कें बनाई जाएंगी और अगले चरण में नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों में यह काम होगा। यह जानकारी प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने रविवार को दी।
यूरिडा सड़कों की सभी परिसंपत्तियों के विकास व रख-रखाव के लिए नगरीय सड़क प्रबंधन प्रणाली का विकास करेगी। थिंक टैंक, नॉलेज रिर्सोसेज आर्गनाईजेशन व एडवाइजरी सपोर्ट के रूप में काम करेगी। निकायों और नागरिकों को शामिल करते हुए वैल्यू कैप्चरिंग के माध्यम से वित्तीय स्थिति में सुधार कराएगी। सड़क विकास के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम, सेमिनार आदि का आयोजन कराएगी। अनुसंधान संस्थानों की सहायता से सड़कों के विकास में नई व आधुनिक तकनीकी का प्रयोग करते हुए पर्यावरण अनुकूल एवं कॉस्ट इफेक्टिव सड़कों बनाने का सुझाव देगी।
एजेंसी इसके साथ ही निकायों के राजस्व संग्रहण में वृद्धि के आधार पर योजनांतर्गत अनुदान उपलब्ध कराने, सड़कों का चयन करने के लिए मानदंड में संशोधन का मानक तय करेगी। हर वित्तीय वर्ष की समाप्ति के छह माह के अंदर चार्टर्ड अकाउंटेंट से सीएम-ग्रिड्स के बैंक अकाउंट का ऑडिट कराएगी। सड़कों के विकास से संबंधित संचालित योजनाओं के साथ सीएम ग्रिड्स (शहरी) योजना की प्रभावी मॉनिटरिंग, एसेसमेंट व रिव्यू के लिए एजेंसी की एक आमसभा की हर छह माह पर बैठक होगी।
