हैदराबाद की तर्ज पर वाराणसी में भी ईएसआईसी बनाएगा मेडिकल कॉलेज
Lucknow News - लखनऊ, विशेष संवाददाता। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) हैदराबाद के सनथनगर स्थित मेडिकल कॉलेज व

लखनऊ, विशेष संवाददाता कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) हैदराबाद के सनथनगर स्थित मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की तर्ज पर वाराणसी में भी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल चलाएगा। श्रम मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि हमने इसके लिए जमीन चिह्नित कर ली है। उन्होंने यह भी कहा कि ईएसआईएस यूपी के दस अस्पतालों को उन्नत करके उन्हें मजदूरों और उनके परिवारीजनों के लिए उपयोगी बनाएगा। मंत्री ने गुरुवार को हैदराबाद स्थित मेडिकल कॉलेज व अस्पताल का जायजा लिया। उनके साथ विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. शनमुगा सुंदरम, ईएसआईएस कानपुर की निदेशक सौम्या पांडेय, विशेष सचिव नीलेश कुमार और अनुसचिव शिव सूरत मौजूद रहे।
मंत्री ने अस्पताल की कार्यप्रणाली को जाना। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. शिरीष कुमार चाव्हाण ने मंत्री को कई विभाग दिखाते हुए कामों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मंत्री ने कुछ मरीजों से भी बातचीत की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




