ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊउन्नाव जिले के दो ब्लॉकों में छात्रवृत्ति घोटाले में मुकदमा दर्ज

उन्नाव जिले के दो ब्लॉकों में छात्रवृत्ति घोटाले में मुकदमा दर्ज

जिले में तैनात रहे कई जिला समाज कल्याण अधिकारियों व पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारियों समेत दो दर्जन से ज्यादा...

उन्नाव जिले के दो ब्लॉकों में छात्रवृत्ति घोटाले में मुकदमा दर्ज
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊFri, 11 Oct 2019 09:55 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रदेश पुलिस के आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (ईओडब्ल्यू) ने उन्नाव जिले के दो ब्लॉकों हसनगंज व नवाबगंज में वर्ष 2001 से वर्ष 2010 के बीच हुए छात्रवृत्ति घोटाले में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की है। इसमें घोटाले की अवधि में जिला समाज कल्याण अधिकारी व जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के पद पर तैनात रहे अफसरों समेत दो दर्जन से ज्यादा अधिकारियों और कर्मचारियों को नामजद किया गया है।

ईओडब्ल्यू ने यह एफआईआर अपने लखनऊ सेक्टर थाने में दर्ज की है। इसमें आईपीसी की धारा 120बी, 201 व 409 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों ब्लॉकों में छात्रवृत्ति का यह घोटाला कुल 37 विद्यालयों में किया गया है। हसनगंज ब्लॉक में अनुसूचित जाति-जनजाति एवं पिछड़ी जाति के बच्चों से जुड़े छात्रवृत्ति घोटाले के संबंध में उन्नाव के तत्कालीन जिला समाज कल्याण अधिकारी सरोज प्रसाद, हरिराज राम, वीके सिंह, एनएन द्विवेदी, एनपी सिंह, यादवेन्द्र सिंह, सिंह प्रताप देव, एमएल कन्नौजिया, एसजे फारूकी, ऊषारानी जायसवाल व राकेश रमन के अलावा कार्यालय के लिपिक शैलेन्द्र श्रीवास्तव, देवी दयाल यादव, लाल सिंह, अनिल कुमार, शिशुपाल सिंह, संजय बनौधा, संतोष कुमार व चंद्रभूषण मिश्रा को नामजद किया गया है। इसके अलावा तत्कालीन पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी वीसी श्रीवास्तव व यादवेन्द्र सिंह के अलावा उनके कार्यालय के सुखेन्द्र सिंह व रमेश चंद्र मिश्रा के अलावा विद्यालयों के तत्कालीन प्रधानाचार्य, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय व पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय के अन्य लिपिक भी आरोपी बनाए गए हैं। उन्नाव जिले के नवाबगंज ब्लॉक में भी इसी अवधि में समाज कल्याण और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की छात्रवृत्ति में घोटाला किया गया। इस मामले में भी ईओडब्ल्यू ने जिले के सभी तत्कालीन जिला समाज कल्याण अधिकारी व पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी और उनके कार्यालयों के लिपिकों को नामजद करते हुए घोटाले से संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्यों, ग्राम प्रधानों व ग्राम पंचायत सचिवों को आरोपी बनाया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें