ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊफेरी-पटरी दुकानदारों को पीएम योजना से 10 हजार का लोन लेने के लिए प्रोत्साहित करें: नड्डा

फेरी-पटरी दुकानदारों को पीएम योजना से 10 हजार का लोन लेने के लिए प्रोत्साहित करें: नड्डा

प्रमुख संवाददाता / राज्य मुख्यालय। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के साथ वीडियो कांफ्रेंसिग करते हुए ये अपेक्षा की कि वे प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से...

फेरी-पटरी दुकानदारों को पीएम योजना से 10 हजार का लोन लेने के लिए प्रोत्साहित करें: नड्डा
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 28 Jul 2020 11:22 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रमुख संवाददाता / राज्य मुख्यालयभाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के साथ वीडियो कांफ्रेंसिग करते हुए ये अपेक्षा की कि वे प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से 10 हजार रुपये का ऋण लेने के लिए अधिक से अधिक फेरी, पटरी व फुटपाथ पर सामान बेचने वाले दुकानदारों को प्रोत्साहित करेंगे। इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं। श्री नड्डा ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते हुए लॉकडाउन में फेरी, लगाने वाले वाले पटरी दुकानदार ही ज्यादा प्रभावित हुए हैं। वे अनलॉक होने के बावजूद अपनी आर्थिक स्थिति नहीं संभाल पाए हैं। ऐसे में उनके अपने व्यवसाय को फिर से चलाने के लिए धन की जरूरत है। उनके लिए बिना ब्याज का यह 10 हजार का ऋण काफी कारगर साबित होगा। श्री नड्डा मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ समेत भाजपा शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संवाद कर रहे थे। इस मौके पर केन्द्रीय आवास व शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी भी मौजूद थे। श्री नड्डा ने मुख्यमंत्री से आवास और शहरी विकास के क्षेत्र में आने वाली समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली। इसके अलावा विकास कार्यों के बारे में भी चर्चा की। बाद में मुख्यमंत्री ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से भी प्रदेश भाजपा संगठन की नई प्रस्तावित टीम को लेकर भी विचार विमर्श किया। श्री सिंह ने मुख्यमंत्री को आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें