आईटीआई के 398 छात्रों को वितरित किए गये टैबलेट
Lucknow News - स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने 398 छात्रों को नि:शुल्क टैबलेट वितरित किए। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहकर आत्मनिर्भर बनना चाहिए। इस...

इटौंजा, संवाददाता। स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने मंगलवार को 398 छात्रों को नि:शुल्क टैबलेट का वितरण किया। बीकेटी बाबा पुरवा स्थित मां कमला देवी श्री पीतांबरा विद्यापीठ आईटीआई में आयोजित समारोह में पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि युवाओं को अगर आगे बढ़ना है तो वह नशे की प्रवृत्ति से दूर रहे। तभी आत्मनिर्भर बन सकते हैं। आने वाला होली का त्योहार नशा मुक्त मनाएं। उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष व पूर्व सांसद राजेश वर्मा, विधायक योगेश शुक्ला व डॉ नीरज बोरा ने भी छात्रों को संबोधित किया। इस अवसर पर आईटीआई के प्रबंधक डॉ सुरेंद्र प्रताप सिंह, प्रिंसिपल विकास पांडे, अतुल मिश्र व अन्य लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।