ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊकर्मचारी की मनमानी पर बस संचालन बंद करने की धमकी

कर्मचारी की मनमानी पर बस संचालन बंद करने की धमकी

लखनऊ। निज संवाददाता चारबाग बस डिपो में तैनात नियमित कर्मचारी की मनमानी से संविदा कर्मियों में गुस्सा है। गुरुवार की सुबह संविदा कर्मचारी से हुई कहासुनी के बाद चारबाग बस अड्डे से बसों का संचालन ठप...

कर्मचारी की मनमानी पर बस संचालन बंद करने की धमकी
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 14 Sep 2017 07:35 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। निज संवाददाता चारबाग बस डिपो में तैनात नियमित कर्मचारी की मनमानी से संविदा कर्मियों में गुस्सा है। गुरुवार की सुबह संविदा कर्मचारी से हुई कहासुनी के बाद चारबाग बस अड्डे से बसों का संचालन ठप करने की धमकी दी है। संविदा कर्मियों की मांग है कि ये कर्मी भष्ट्राचार को बढ़ावा दे रहा है। लिहाजा इस कर्मी को हटाकर किसी दूसरी कर्मी की तैनाती की जाए। ऐसा न करने पर संविदा कर्मी शुक्रवार को बस संचालन छोड़कर कार्य बहिष्कार करेंगे। इस मामले में चारबाग बस डिपो के एआरएम आरके त्रिपाठी बताते हैं कि परिवहन निगम संविदा कर्मचारी यूनियन के महामंत्री कन्हैया पांडेय और नियमित कर्मचारी अमित शर्मा से कुछ मामले को लेकर कहासुनी हुई थी। बाद में दोनों को शांत करा दिया गया था। यूनियन के प्रतिनिधि मंडल का कहना है कि एआरएम के आदेश के बावजूद बिना टिकट मामले से जुड़ी फाइलों को लटकाया जा रहा है। वजह साफ है ये कर्मी बिना पैसा लिए किसी भी फाइल को एआरएम के समक्ष पेश नहीं करता। पूर्व में इसी तरह के मामले में पैसे के लेनदेन करते हुए एक कर्मचारी को हटाया जा चुका है। नियमित कर्मचारी अमित शर्मा का कहना है कि हमारे और संविदा यूनियन के बीच कोई बातचीत नहीं हुई है। जो भी बात हुई है वह एआरएम के सामने हुई है। इन सबके बावजूद संविदा यूनियन ने की ओर से शुक्रवार को कार्यबहिष्कार की नोटिस दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें