ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊबिजलीकर्मियों ने वेतन देने की मांग की

बिजलीकर्मियों ने वेतन देने की मांग की

वेतन न मिलने से नाराज विद्युत मजदूर संगठन के पदाधिकारियों ने गुरुवार को शक्ति भवन में पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष अरविंद कुमार से मुलाकात...

बिजलीकर्मियों ने वेतन देने की मांग की
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 13 Aug 2020 10:11 PM
ऐप पर पढ़ें

- विद्युत मजदूर संगठन के पदाधिकारियों ने पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष अरविंद कुमार से मुलाकात की- विद्युत संशोधन बिल-2020 एवं पूर्वांचल डिस्कॉम का निजीकरण प्रक्रिया का विरोध कियालखनऊ। वरिष्ठ संवाददातावेतन न मिलने से नाराज विद्युत मजदूर संगठन के पदाधिकारियों ने गुरुवार को शक्ति भवन में पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष अरविंद कुमार से मुलाकात की। संगठन के मुख्य महामंत्री आलोक सिन्हा ने बताया कि नियमित कर्मचारियों का जुलाई का बकाया वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। इससे कर्मचारियों में भारी नाराजगी है। उन्होंने विद्युत संशोधन बिल-2020 एवं पूर्वांचल डिस्कॉम का निजीकरण प्रक्रिया का विरोध किया। उन्होंने नियमित एवं वाह्य एजेंसी के माध्यम से कार्यरत संविदा श्रमिकों, कंप्यूटर ऑपरेटरों, चपरासियों एवं अन्य को पिछले माह का वेतन अगले माह में प्रथम सप्ताह की अधिकतम सात तारीख तक भुगतान किए जाने की मांग की। उन्होंने संविदा श्रमिक अधिनियम 1970 के तहत संविदा कर्मियों को नियमित कर्मचारी के बराबर वेतन दिए जाने तथा अकुशल को 20 हजार कुशल को 25 हजार तथा कंप्यूटर ऑपरेटर को 30 हजार वेतन दिए जाने की मांग की। मीडिया प्रभारी विमल चंद्र पांडे ने बताया कि चेयरमैन ने आश्वासन दिया कि संगठन के वार्षिक सम्मेलन में दिए गए मांग पत्र के संबंध में कोरोना संक्रमण के प्रभाव के खत्म होते ही संगठन से द्विपक्षीय वार्ता कर समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें