Electricity Theft Discovered at E-Rickshaw Charging Stations in Lucknow चोरी की बिजली से चल रहा था ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन , Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsElectricity Theft Discovered at E-Rickshaw Charging Stations in Lucknow

चोरी की बिजली से चल रहा था ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन

Lucknow News - छापेमारी लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। लखनऊ में बिजली चोरी से ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन चलता मिला हैं।

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 27 Dec 2024 08:36 PM
share Share
Follow Us on
चोरी की बिजली से चल रहा था ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन

लखनऊ में बिजली चोरी से ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन चलता मिला हैं। बुधवार को चेकिंग टीम पर हमले के बाद इंजिनियरों ने चोरी की बिजली से चल रहे ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशनों पर तेजी से कार्रवाई शुरू की तो शुक्रवार को नूरबाड़ी में एक और बिजली चोरी से ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन चलता पाया गया। यहां पर आठ ई-रिक्शे चोरी के बिजली से चार्ज होते मिले हैं। वहीं, पूरे क्षेत्र में 48 किलो वाट की बिजली चोरी पकड़ी गई। चोरी की बिजली से दो ई रिक्शा चार्जिंग स्टेशन पकड़े गए। नूरबाड़ी उपकेंद्र के नूरबाड़ी मोहल्ले में तकी मिर्ज़ा का ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन बिना वैध संयोजन के चोरी से चलता पाया गया, जिसमें सात ई-रिक्शे चोरी से चार्ज हो रहे थे। इस परिसर में लगभग सात किलो वाट की बिजली चोरी पकड़ी गई है। वहीं, चौपटिया के रुस्तम नगर निवासी शहजाद मिर्जा के परिसर पर 5.5 किलोवाट की रिक्शा गैराज में विद्युत चोरी पकड़ी गई है। विद्युत चोरी अधिनियम के अंतर्गत एंटी पावर थेफ्ट पुलिस स्टेशन लखनऊ में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही हैं।

रेजीडेंसी, बालाघाट और चौपटरियों में बिजली चोरी पकड़ी

मॉर्निंग रेड के अंतर्गत शुक्रवार को रेजीडेंसी में 2.25 किलोवाट, आजाद नगर में 1.80, बालाघाट में 2.40, चौपाटिया में पांच और गऊघाट में चार और अपट्रान में 25 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई। सभी जगह चले चेकिंग अभियान में कुल 48.65 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ में आई है। सभी बिजली चोरों पर विद्युत चोरी अधिनियम के तहत एंटी पावर थेफ्ट पुलिस स्टेशन लखनऊ में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही हैं। लखनऊ मध्य क्षेत्र के मुख्य अभियंता रवि अग्रवाल ने बताया कि जब टीम पहुंची हड़कंप मच गया। सभी लोग बिजली चोरी के सबूत छुपाने में जुट गए। इस दौरान 25 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।