Electricity Issues in Gomtinagar Traders Demand Action from Chief Engineer गोमतीनगर में मुख्य अभियंता से मिले व्यापारी, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsElectricity Issues in Gomtinagar Traders Demand Action from Chief Engineer

गोमतीनगर में मुख्य अभियंता से मिले व्यापारी

Lucknow News - गोमतीनगर के व्यापारियों ने शनिवार को मुख्य अभियंता सुशील गर्ग से मुलाकात की और बिजली की समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने निर्माणाधीन इमारत के सामने ट्रांसफार्मर लगाने के नियमों के उल्लंघन की शिकायत की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 20 Sep 2025 09:10 PM
share Share
Follow Us on
गोमतीनगर में मुख्य अभियंता से मिले व्यापारी

गोमतीनगर में बिजली की विभिन्न समस्याओं को लेकर व्यापारियों ने शनिवार को गोमतीनगर जोन के मुख्य अभियंता सुशील गर्ग से मुलाकात की। इस दौरान उत्तर प्रदेश अपना व्यापार मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारी अजय यादव ने बताया कि गोमतीनगर विनयखंड-3 में एक निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत है। इसके विद्युतीकरण के लिए नियमों का उल्लंघन करते हुए ट्रांसफॉर्मर बिल्डिंग के सामने स्थित संगम पार्क विनयखंड-2 के बाहर लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नियमानुसार ट्रांसफॉर्मर उपभोक्ता के परिसर के अंदर ही लगाया जाना चाहिए। इससे भविष्य में दुर्घटना होने की संभावना है। उन्होंने इस काम के लिए तकनीकी अनुमोदन देने वाले अधिकारी के खिलाफ भी जांच की मांग की।

इसके अलावा गोमतीनगर में विनम्रखंड और विशेष खंड में दो नए उपकेन्द्रों का निर्माण होना है, लेकिन अभी तक काम शुरू नहीं हुआ है। शिवपुरी, ओमेगा और यूपीएसआईडीसी उपकेंद्रों को सिर्फ चिनहट ट्रांसमिशन से बिजली मिलती है, जिससे कोई वैकल्पिक स्रोत नहीं है। गोमतीनगर के कई पार्कों में ट्रांसफॉर्मर की फेसिंग क्षतिग्रस्त है, जिसे तुरंत ठीक कराने की आवश्यकता है। बिजली के बिलों में होने वाली गलतियों को प्राथमिकता के आधार पर ठीक करने की मांग की गई। पैसा जमा करने के बावजूद भी उपभोक्ताओं के घरों में मीटर नहीं लगाए जा रहे हैं। एलडीए की पुरानी कॉलोनियों में कई बिजली के पोल जर्जर हो चुके हैं, जिन्हें बदला जाना आवश्यक है। जिस पर मुख्य अभियंता ने आश्वासन दिया कि सभी शिकायतों का समाधान कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।