Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsElectrician Gaurav Tiwari Hangs Himself After Locking Sister in Room in Khadra

बहन को कमरे में बंद कर युवक ने फांसी लगा ली

Lucknow News - खदरा के शिवनगर में इलेक्ट्रीशियन गौरव तिवारी ने अपनी बहन को कमरे में बंद कर फांसी लगा ली। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है। गौरव ने अपनी बहन को बहाने से कमरे में भेजा और दरवाजा बंद कर लिया। जब बहन ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 11 Feb 2025 08:02 PM
share Share
Follow Us on
बहन को कमरे में बंद कर युवक ने फांसी लगा ली

खदरा के शिवनगर में मंगलवार को बहन को कमरे में बंद कर इलेक्ट्रीशियन गौरव तिवारी (24) ने घर के आंगन में फांसी लगा ली। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। खदरा शिव नगर निवासी अतुल तिवारी के मुताबिक बेटे गौरव ने मंगलवार सुबह करीब 10 बजे नहाने के पानी गर्म किया। इसके बाद बहाने से अपनी बहन दिशा को कमरे में भेज दिया। उसके कमरे में जाते ही गौरव ने बाहर से कमरे की कुंडी लगा दी। कुछ देर बाद दिशा ने दरवाजा खटखटाया पर गौरव ने दरवाजा नहीं खोला। दिशा ने कमरे के रोशनदान से झांका तो गौरव आंगन से जाल के फंदे के सहारे लटका हुआ था। घर वाले आनन- फानन में उसे फंदे से उतारकर बलरामपुर अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने गौरव को मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर मदेयगंज के मुताबिक परिवार वालों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें