लखनऊ। वरिष्ठ संवाददातापूर्वांचल विद्युत वितरण निगम की निजीकरण प्रक्रिया के विरोध में बिजली अभियंता शुक्रवार से सांसद व विधायकों को ज्ञापन देंगे। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारी केके वर्मा ने यह बात गुरुवार को लगातार छठे दिन मध्यांचल निगम मुख्यालय पर प्रदर्शन के दौरान कही। उन्होंने कहा कि ऊर्जा निगमो का शीर्ष प्रबंधन पूरी तरह से विफल हो गया है। अपनी विफलता छिपाने के लिए पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम का निजीकरण किया जा रहा है। ऊर्जा क्षेत्र में अनावश्यक टकराव पैदा किया जा रहा है। पदाधिकारी जीवी पटेल ने कहा कि 25 सितम्बर से पं दीन दयाल उपाध्याय की जयंती से सांसदों व विधायकों को ज्ञापन दो अभियान प्रारम्भ होगा। जो महात्मा गांधी की जयंती 02 अक्टूबर तक चलेगा।
अगली स्टोरी