विद्युत अभियंता संघ ने प्रबंधन पर उत्पीड़न का आरोप लगाया
- बिजली अभियंता 25 मई को विरोध प्रदर्शन करेंगे लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता विद्युत...
- बिजली अभियंता 25 मई को विरोध प्रदर्शन करेंगे
लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता
विद्युत अभियंता संघ ने पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। संघ के अध्यक्ष वीपी सिंह ने कहा कि सभी ऊर्जा निगमों के अभियंता व कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर विद्युत आपूर्ति एवं अन्य कार्य फ्रंट लाइन वर्कर के रूप में कर रहे हैं। वहीं कोरोना संक्रमण के दौर में अपनी विफलता छिपाने के लिए पावर कारपोरेशन के चेयरमैन एम. देवराज ने संघ के पदाधिकारियों के प्रति उत्पीड़नात्मक कार्यवाहियां प्रारम्भ कर दी हैं। इस सम्बन्ध में संघ के प्रतिनिधि मण्डल ने 22 मई को प्रबंधन से मिलकर वार्ता की। इस दौरान उन्होंने अभियन्ता संघ द्वारा किये जा रहे पत्राचार पर घोर अप्रसन्नता व्यक्त की। इससे स्पष्ट है कि अभियन्ताओं के हित में संघ द्वारा किये जा रहे कार्यों तथा विद्युत कर्मियों की ज्वलन्त समस्याओं की ओर प्रबन्धन का ध्यानाकर्षण कराये जाने से क्षुब्ध एम देवराज द्वारा उत्पीड़नात्मक कार्यवाहियां प्रारम्भ की गयी हैं, जिससे अभियन्ताओं में भय का वातावरण उत्पन्न किया जा सके।
उन्होंने कहा कि यदि संघ के महासचिव इं. प्रभात सिंह का स्थानान्तरण आदेश तत्काल निरस्त न किया गया तो 25 मई से सभी ऊर्जा निगमों के तमाम विद्युत अभियन्ता आपकी उत्पीड़नात्मक कार्यवाही का विरोध करते हुए आपके साथ पूर्ण असहयोग प्रारम्भ कर देंगे, जिससे उत्पन्न होने वाली किसी भी परिस्थिति का सारा उत्तरदायित्व आपका होगा।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।