Electric Worker Injured in High-Tension Line Accident Family Accuses Power Department of Neglect घायल बिजलीकर्मी के परिजनों ने लेसा पर मदद न करने का लगाया आरोप, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsElectric Worker Injured in High-Tension Line Accident Family Accuses Power Department of Neglect

घायल बिजलीकर्मी के परिजनों ने लेसा पर मदद न करने का लगाया आरोप

Lucknow News - काकोरी, संवाददाता। दुबग्गा में हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से घायल हुए संविदाकर्मी

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 30 Sep 2025 10:36 PM
share Share
Follow Us on
घायल बिजलीकर्मी के परिजनों ने लेसा पर मदद न करने का लगाया आरोप

काकोरी, संवाददाता। दुबग्गा में हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से घायल हुए संविदाकर्मी धीरज गौतम के परिजनों ने इलाज में बिजली विभाग व कंपनी पर आर्थिक मदद न करने के आरोप लगाए हैं। परिजनों ने बताया कि बिजली विभाग व ठेकेदार ने अधूरा इलाज कराकर हाथ खड़े कर दिए। अब उपकेन्द्र पर काम करने वाले संविदा कर्मियों ने आपस में पैसे एकत्र 50 हजार की मदद की है। शनिवार को दुबग्गा उपकेन्द्र में कार्यरत संविदाकर्मी लाइन को सही करते हुए हादसे में झुलस कर नीचे गिर गया था। घायल संविदा कर्मी धीरज गौतम को इलाज के लिए सिप्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

जहां इलाज के लिए पहले दिन बिजली विभाग द्वारा 01 लाख 60 हजार की मदद की गई। जिसके बाद घायल का इलाज चालू हुआ, लेकिन गम्भीर रूप से घायल संविदा कर्मी के लिए और पैसे की जरूरत हुई। जिस पर परिजनों ने बिजली विभाग व कंपनी के सुपर वाइजर से कहा तो दोनों परिजनों को टरकाने लगे। परिजनों ने आरोप लगाया कि सुपरवाइजर ने फोन ही बंद कर लिया। घायल के भाई के सचिन ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग ने अधूरा इलाज कराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।