ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊबाराबंकी-सुलतानपुर होकर जल्द दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक ट्रेनें

बाराबंकी-सुलतानपुर होकर जल्द दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक ट्रेनें

लखनऊ। निज संवाददाता

बाराबंकी-सुलतानपुर होकर जल्द दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक ट्रेनें
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 01 Feb 2020 09:36 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। निज संवाददाता आम बजट में रेलवे ने उत्तर और पूर्वोत्तर रेलवे मंडल की रुकी हुई परियोजनाओं के लिए बजट आवंटित कर दिया है। इसके बाद आमान परिवर्तन और दोहरीकरण का काम तेज होगा। बाराबंकी-सुलतानपुर के बीच दोहरीकरण और विद्युतीकरण को भी इस बजट में मंजूरी मिल गई है। इसके साथ वाराणसी जाने के लिए सुलतानपुर रूट से भी जल्द इलेक्ट्रिक ट्रेनें गुजरेंगी। आलमनगर-उतरेटिया बाईपास लाइन से ट्रेनें दौड़ाने के लिए बजट आवंटित हो गया है। इसके अलावा आरडीएसओ में चल रहे अनुसंधानों के लिए भी बजट आवंटित होने से तकनीक को बढ़ावा मिलेगा। रेलवे में इस बार 6,500 करोड़ रुपये खर्च करने की तैयारी है। रेलवे के ऑपरेटिंग रेशियो 96.2 फीसदी करने की तैयारी है। इसके साथ इस बार रेलवे यात्री आय को बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। इसमें 56 हजार करोड़ से बढ़ाकर 61 हजार करोड़ रुपये किया गया है। जबकि मालभाड़े से 1.34 लाख करोड़ को बढ़ाकर 1.47 लाख करोड़ करने की उम्मीद है। इसके साथ लखनऊ में चल रहे विकास कार्यों जैसे आलमनगर-उतरेटिया बाईपास लाइन, लखनऊ-रायबरेली-रेलखंड समेत कई प्रोजेक्ट के लिए बजट आवंटित हो गया है। रेलवे को अनुसंधान के लिए इस बार मात्र 70 करोड़ रुपये मिले हैं। जबकि चारबाग रेलवे स्टेशन समेत कई मंडलों में यार्ड रिमाड्यूलिंग के लिए 1225 करोड़ रुपये की व्यवस्था हो गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें