ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊचौथे चरण की 13 लोस सीटों पर नामांकन दाखिले की प्रक्रिया पूरी

चौथे चरण की 13 लोस सीटों पर नामांकन दाखिले की प्रक्रिया पूरी

विशेष संवाददाता,राज्य मुख्यालय। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर नामांकन दाखिले की प्रक्रिया मंगलवार को पूरी हो गयी। बुधवार 10 अप्रैल को इन नामांकन पत्रों की जांच होगी।...

चौथे चरण की 13 लोस सीटों पर नामांकन दाखिले की प्रक्रिया पूरी
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 09 Apr 2019 08:16 PM
ऐप पर पढ़ें

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर नामांकन दाखिले की प्रक्रिया मंगलवार को पूरी हो गयी। 10 अप्रैल को इन नामांकन पत्रों की जांच होगी। 12 अप्रैल नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख है। इन 13 लोस सीटों पर 29 अप्रैल को मतदान होगा।

इन 13 लोस सीटों पर कुल 253 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं, जिसमें से मंगलवार को आखिरी दिन 116 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये। इसके अलावा 138-निघासन विधानसभा उप चुनाव में कुल 7 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू ने आज यहां बताया कि चौथे चरण में मंगलवार को अंतिम दिन कुल 116 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किये। जिसमें शाहजहांपुर से 7 प्रत्याशी, खीरी से 6, हरदोई से 7, मिश्रिख (हरदोई) से 4, उन्नाव से 8, फर्रुखाबाद से 12, इटावा से 9, कन्नौज से 12, कानपुर (कानपुर नगर) से 13, अकबरपुर (कानपुर नगर) से 10, जालौन से 5, झांसी से 12 तथा हमीरपुर से 11 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं।

इस तरह से चौथे चरण में शाहजहांपुर से कुल 16 प्रत्याशी, खीरी से 16, हरदोई से 14, मिश्रिख (हरदोई) से 13, उन्नाव से 19, फर्रुखाबाद से 22, इटावा से 17, कन्नौज से 22, कानपुर (कानपुर नगर) से 27, अकबरपुर (कानपुर नगर) से 35, जालौन से 13, झांसी से 21 तथा हमीरपुर से 18 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किये। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 138-निघासन (खीरी) विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव के लिए मंगलवार को सपा के मोहम्मद कय्यूम तथा सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अशर्फी पाल धनगर ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें