ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊलोस चुनाव-मशीनरी हरकत में आयी, वोटर लिस्ट तैयार करने का काम तेज हुआ

लोस चुनाव-मशीनरी हरकत में आयी, वोटर लिस्ट तैयार करने का काम तेज हुआ

-अब नयी वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने, कटवाने, संशोधन करवाने का काम 31 जनवरी के बाद ही हो...

लोस चुनाव-मशीनरी हरकत में आयी, वोटर लिस्ट तैयार करने का काम तेज हुआ
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSun, 23 Dec 2018 07:07 PM
ऐप पर पढ़ें

आसन्न लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश की सरकारी मशीनरी तेजी से सक्रिय हो गयी है। राज्य की विधानसभा क्षेत्रवार वोटर लिस्ट को अब अंतिम रूप देने का काम अंतिम दौर में पहुंच गया है। बीती 22 दिसम्बर तक वोटर लिस्ट को लेकर आए दावे और आपत्तियों के निस्तारण का काम निपटाया गया।

पहले यह काम 10 दिसम्बर तक पूरा होना था, मगर चुनाव आयोग ने इसकी मियाद बढ़ाकर 22 दिसम्बर कर दी थी। अब 18 जनवरी तक वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने, नाम कटवाने, नाम, पता व अन्य ब्यौरे में संशोधन आदि के लिए जितने भी आवेदन आए हैं, उनसे संबंधित सूचनाओं और आंकड़ों को अपडेट किया जाएगा। इसके बाद 31 जनवरी को वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।फिलहाल अब 31 जनवरी तक वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने, कटवाने या अन्य संशोधन करवाने का काम नहीं हो सकेगा। ऐसे काम करवाने के इच्छुक लोगों को अब 31 जनवरी तक इंतजार करना होगा। बताते चलें कि लोकसभा चुनाव अप्रैल व मई के महीनों में करवाए जाने की उम्मीद बन रही है। इस लिहाज से मार्च में इन चुनावों का कार्यक्रम और अधिसूचना जारी हो सकती है। इस लिहाज से अब समय कम बचा है।चुनाव आयोग के एक अहम फैसले के तहत इस बार पूरे प्रदेश में हर लोकसभा सीट का चुनाव इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के साथ वीवीपैट से करवाया जाएगा, यानि ईवीएम के साथ लगी वीवीपैट मशीन के जरिये मतदाता न केवल अपना मतदान होने की तस्दीक कर सकेगा बल्कि उसने किस दल और किस प्रत्याशी को अपना वोट दिया है, इसकी भी जानकारी उसे मिल सकेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें