ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊघर बैठे निकाय चुनाव से जुड़ी जानकारी चाहिए तो अपना मोबाईल फोन नम्बर चुनाव आयोग की वेबसाइट पर दर्ज करवाएं

घर बैठे निकाय चुनाव से जुड़ी जानकारी चाहिए तो अपना मोबाईल फोन नम्बर चुनाव आयोग की वेबसाइट पर दर्ज करवाएं

-प्रत्याशियों को भी मोबाइल पर मिलेगी नामांकन दाखिले से लेकर उम्मीदवारी स्वीकृत होने तक की सारी जानकारीसन्तोष वाल्मीकि / राज्य मुख्यालयअगर आप घर बैठे अपने नगर निकाय (नगर निगम, नगर पंचायत या नगर...

घर बैठे निकाय चुनाव से जुड़ी जानकारी चाहिए तो अपना मोबाईल फोन नम्बर चुनाव आयोग की वेबसाइट पर दर्ज करवाएं
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 28 Oct 2017 06:59 PM
ऐप पर पढ़ें

-प्रत्याशियों को भी मोबाइल पर मिलेगी नामांकन दाखिले से लेकर उम्मीदवारी स्वीकृत होने तक की सारी जानकारीसन्तोष वाल्मीकि / राज्य मुख्यालयअगर आप घर बैठे अपने नगर निकाय (नगर निगम, नगर पंचायत या नगर पालिका परिषद) के चुनाव से जुड़ी जानकारी चाहते हैं तो फिर आप तत्काल अपना मोबाइल फोन नंबर राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर पंजीकृत करवाएं।आयोग की वेबसाइट http://sec.up.nic.in के सेल्फ मोबाइल रजिस्ट्रेशन के बटन को क्लिक करिये। उसके बाद जो पेज खुलेगा उसमें अपने नाम को सर्च में डालिए, आपके नाम से संबंधित सारा ब्योरा सामने आने पर मोबाइल फोन वाले कालम में जाकर अपना मोबाइल फोन नवंबर दर्ज करिए और उसके बाद निश्चिंत हो जाइये। मतदान वाले दिन आपको आयोग की तरफ से मैसेज मिलेगा कि आप अपने घर से निकलिए और जाकर मतदान करिए। फिर मतगणना वाले दिन अपने निकाय से संबंधित चुनावी नतीजे जानने के लिए भी बेचैन होने की जरूरत नहीं है। चुनाव नतीजा घोषित होते ही आपके मोबाइल फोन पर आयोग से मैसेज आ जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग में सूचना प्रौद्योगिकी से संबंधित सारे क्रियाकलापों के प्रभारी अपर निर्वाचन आयुक्त वेद प्रकाश वर्मा ने 'हिन्दुस्तान' से कहा कि इस निकाय चुनाव में पहली दफा प्रत्याशियों को भी सारी संबंधित जानकारी आनलाइन देने की व्यवस्था की गई है। नामांकन भरने के दौरान प्रत्याशी जो हाथ से भरा हुआ नामांकन पत्र रिटर्निंग आफिसर के समक्ष दाखिल करेगा उसमें अंकित सारी सूचना इस नामांकन पत्र के आनलाइन प्रारूप में तत्काल फीड कर दी जाएगी। इसके बाद एक प्री-ई-रसीद निकलेगी जो मौके पर प्रत्याशी को दी जाएगी कि वह खुद जांच कर लें कि नामांकन पत्र में भरी गई उससे संबंधित सारी सूचनाएं सही हैं या नहीं। अगर सारी सूचनाएं सही हैं तो फिर फाइनल-ई-रसीद निकलेगी जिससे यह तय हो जाएगा कि प्रत्याशी का नामांकन फार्म जमा हो गया। इस फाइनल-ई-रसीद में नामांकन फार्म की संख्या, उसका मूल्य, जमा की गई जमानत राशि आदि की सारी जानकारियां दर्ज होंगी।इसके बाद जांच वाले दिन अगर नामांकन सही पाया गया तो प्रत्याशी के नाम के आगे 'क्लीयर' अंकित हो जाएगा और उसके मोबाइल फोन नंबर पर मैसेज आ जाएगा। इसी तरह नाम वापस लेने वाले प्रत्याशी को भी उसके मोबाइल फोन पर मैसेज मिलेगा। नामांकन और चुनाव चिन्ह आवंटित होने के बाद हर चरण की सारी जानकारी राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर आनलाइन देखी जा सकेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें