ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊएक ही गांव के तीन घरों से लाखों के जेवरात समेत हजारों की नकदी चोरी

एक ही गांव के तीन घरों से लाखों के जेवरात समेत हजारों की नकदी चोरी

मलिहाबाद मे बेखौफ बदमाश पुलिस गश्त को चुनौती दे रहे है। यहां के ढखवा गांव मे सोमवार रात नकब लगाकर बेखौफ चोरों ने तीन घरों से लाखों रूपये कीमत के सोने चांदी के जेवरात समेत करीब 60 हजार रूपये की नकदी...

एक ही गांव के तीन घरों से लाखों के जेवरात समेत हजारों की नकदी चोरी
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 13 Aug 2019 08:12 PM
ऐप पर पढ़ें

पीजीआई स्थित न्यू पुलिस के पम्प हाउस का उखाड़ ले गये गेट

मलिहाबाद में तीन और गुडम्बा में दो मकानों को बनाया निशाना

सरोजनीनगर में फैक्ट्री का ताला तोड़ कर उठा ले गये मशीन

मोहनलालगंज, पारा और ठाकुरगंज में हुई घटनायें

लखनऊ। निज संवाददाता

देर रात तक सड़कों पर गश्त कर ऑपरेशन मिडनाइट चलाने का दावा करने वाली लखनऊ पुलिस की कलई चोरों ने खोल कर रख दी। चौबीस घंटे के अंदर पीजीआई स्थित न्यू पुलिस लाइन समेत आठ जगहों से चोरों ने लाखों रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया। जिसकी एफआईआर दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

बाबूखेड़ा स्थित नवीन पुलिस लाइन के मैदान में बने पम्प हाउस का गेट सोमवार रात चोर उखाड़ ले गये। मंगलवार सुबह कर्मचारी रामदेव मोटर चलाने के लिये पम्प हाउस पहुंचा। गेट गायब देख कर कर्मचारी के होश उड़ गये। तत्काल पीजीआई कोतवाली पहुंच कर पम्प कर्मी रामदेव ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। वहीं, सरोजनीनगर में चोरों ने अश्वनी अग्रवाल की फैक्ट्री का ताला तोड़ कर चोरों ने मशीन और दो टन लोहा चोरी कर लिया। उधर, ठाकुरगंज के अहिरनखेड़ा निवासी सिकंदर शेखू की दुकान से चोर मिट्टी-मौरंग सप्लाई करने में इस्तेमाल होने वाला ट्रैक्टर चोरी कर ले गये। यह वारदात सीसी कैमरे में रिकार्ड हुई है।

छह मकानों से बटोरे लाखों के गहने

मलिहाबाद ढखवा गांव में सोमवार रात किसान तुलसीराम रैदास के घर में सेंध लगा कर चोर तीन लाख के जेवर बटोर ले गये। किसान के घर सेंधमारी करने के बाद चोरों ने पड़ोसी नींबूलाल के घर धावा बोला। नींबूलाल के यहां से 50 हजार के गहने और 50 हजार रुपये पर हाथ साफ किया है। इसके अलावा सुंदरलाल के घर छत के रास्ते दाखिल हुये चोर नगदी बटोर कर भाग निकले। वहीं, मोहनलालगंज गनियार निवासी रमेश मिश्र के घर से चोर 40 हजार रुपये और जेवर बटोर कर फरार हो गये। मंगलवार सुबह रमेश को मेन गेट बाहर से बंद मिला। पड़ोसियों की मदद से गेट खुलावते हुये उन्होंने मोहनलालगंज पुलिस को सूचना दी। गुडम्बा कुर्सी रोड निवासी अभिषेक पाण्डेय रविवार को परिवार के साथ घर लौटे थे। उनके मुताबिक चोर ताला तोड़ कर करीब डेढ़ लाख के गहने और 40 हजार रुपये चोरी हुये हैं। वहीं, गुडम्बा सेक्टर-उच में चोरों ने दुर्गा प्रसाद शास्त्री के घर से तीन हजार रुपये चोरी कर लिये।

दुकान में चोरी से नाराज व्यापरियों ने किया प्रदर्शन

आलमनगर रोड स्थित सिद्धेश्वर मंदिर मार्केट में दिलीप कुमार की इलेक्ट्रिकल शॉप है। सोमवार रात चोरों ने पुलिस पिकेट से सौ मीटर दूर स्थित दुकान का शटर काट दिया। दिलीप के अनुसार करीब गल्ले से बीस हजार रुपये और कीमती सामान चोरी कर लिया। मंगलवार सुबह चोरी की घटना पता चलने पर आक्रोशित व्यापारी पारा थाने पहुंच कर हंगामा करने लगे। गुस्साये व्यापारियों को जल्द खुलासे का भरोसा देकर शांत कराया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें