Education Secretary Inspects Primary School in BKT Urges Parents to Provide Sweaters for Students सर्दी में बिना स्वेटर परीक्षा दे रहे 11 बच्चे, प्रमुख सचिव हुए सख्त, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsEducation Secretary Inspects Primary School in BKT Urges Parents to Provide Sweaters for Students

सर्दी में बिना स्वेटर परीक्षा दे रहे 11 बच्चे, प्रमुख सचिव हुए सख्त

Lucknow News - बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. एमकेएस सुंदरम ने बीकेटी के प्राइमरी स्कूल का निरीक्षण किया। उन्होंने अर्द्धवार्षिक परीक्षा में शामिल बच्चों से सवाल पूछे और 11 बच्चों को बिना स्वेटर देख नाराजगी...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 26 Dec 2024 07:48 PM
share Share
Follow Us on
सर्दी में बिना स्वेटर परीक्षा दे रहे 11 बच्चे, प्रमुख सचिव हुए सख्त

-बीईओ और प्रधाध्यापिका से कहा, बच्चों के अभिभावकों से बात कर बच्चों को दिलाएं स्वेटर -बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव ने बीकेटी के प्राइमरी स्कूल का किया निरीक्षण

-अर्द्धवार्षिक परीक्षा दे रहे बच्चों से सवाल पूछे, निपुण बच्चों और स्कूल की शैक्षिक गुणवत्ता की जानकारी ली

लखनऊ, कार्यालय संवाददाता

बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. एमकेएस सुंदरम ने गुरुवार को बीकेटी के प्राइमरी स्कूल का निरीक्षण कर अर्द्धवार्षिक परीक्षा दे रहे बच्चों से सवाल पूछकर उनकी दक्षता परखी। सर्दी में बिना स्वेटर परीक्षा दे रहे 11 बच्चों को देखकर प्रमुख सचिव ने नाराजगी जतायी। स्कूल के प्रधानाध्यापक ने बताया कि इन बच्चों के यूनीफार्म के पैसे इनके अभिभावकों के खाते में भेजे जा चुके हैं। प्रमुख सचिव ने बीईओ और प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया कि इन बच्चों के अभिभावकों से बातकर इन्हें स्वेटर दिलवाएं। शिक्षकों से निपुण बच्चों और स्कूल की शैक्षिक गुणवत्ता की जानकारी ली।

प्रमुख सचिव गुरुवार दिन में करीब 11 बजे बीकेटी के मामपुर बाना पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं उसी परिसर में स्थित प्राथमिक विद्यालय तकिया का औचक निरीक्षण किया। शिक्षकों और बच्चों का ब्योरा मांगा। स्कूल में सभी शिक्षकों के साथ ही पंजीकृत 193 में से 172 बच्चे उपस्थित मिले। अर्द्धवार्षिक परीक्षा दे रहे बच्चों से सामाजिक विज्ञान के प्रश्न पत्र के सवाल पूछे। बच्चों के जवाब से वह संतुष्ट हुए। निरीक्षण के समय स्कूल के 11 बच्चे स्वेटर में नहीं थे। प्रमुख सचिव ने प्रधानाध्यापिका व बीईओ से कहा कि बच्चों के अभिभावकों से सम्पर्क कर इन्हें तत्काल स्वेटर उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। कमरों में लगे प्रोजेक्टर, स्मार्ट टीवी पैनल के अलावा प्रार्थना के बाद प्राणायाम, स्काउट गाइड गठन, बाल संसद गठन, इको क्लब का गठन के बारे में जानकारी ली।

मार्च तक सभी बच्चों को बनाएं निपुण

स्कूल की प्रधानाध्यापिका ने प्रमुख सचिव को बताया कि स्कूल के 93 प्रतिशत बच्चे निपुण हैं। उन्होंने बचे हुए बच्चों को मार्च 2025 तक निपुण बनाये जाने का निर्देश दिया। स्थानीय निवासी रिटायर मुख्य अभियंता सतीश कुमार व पुरातन छात्र आकाश, अकुश, कप्तान सिंह, सूरज, सुमन मौर्या, अंकित मौर्य होकर स्कूल के बच्चों को पढ़ाने के साथ ही राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा, नवोदय विद्यालय, अटल आवासीय योजना, एवं एनसीसी, स्काउट गाइड की तैयारी में सहयोग कर रहे हैं। छात्राओं ने महिला सशक्तीकरण के तहत स्वंय की सुरक्षा करने का प्रदर्शन भी किया गया। प्रमुख सचिव ने एसएमसी अध्यक्ष नीलम, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों के साथ बैठक कर जरूरी निर्देश दिये। स्कूल की चहारदीवारी, शौचालय, मल्टीपरपज हाल, अतिरिक्त कक्षा कक्ष, डायनिंग टेबल कक्षों के टायलीकरण आदि के काम सीआरसी मद से बनवाये के लिये बीएसए को निर्देशित किया। इस मौके पर बीएसए राम प्रदेश,बीईओ प्रीती शुक्ला आदि मौजूद रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।