पैगम्बरे रसूल की पहली शिक्षा थी हर व्यक्ति शिक्षित हो
Lucknow News - लखनऊ, कार्यालय संवाददाता 17 रबी अव्वल को शाहनजफ स्थित कदमे रसूल पर तंजीम अली

लखनऊ, कार्यालय संवाददाता 17 रबी अव्वल को शाहनजफ स्थित कदमे रसूल पर तंजीम अली कांग्रेस की ओर से कार्यक्रम में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता तंजीम की सदर रुबीना मुर्तजा जावेद ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ नजर-ए-अकीदत के साथ हुआ। मौलाना कल्बे नूरी ने कहा कि हजरत मोहम्मद की पहली शिक्षा थी कि प्रत्येक व्यक्ति को शिक्षित होना चाहिए क्योंकि शिक्षा ही समाज के उत्थान का आधार है। यहां मौलाना ने नज्र भी दी। इस मौके पर सीनियर एजुकेशनिस्ट जुल्किफ रिजवी, एडवोकेट मिसम जैदी, डॉ. कमर राजा, ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन के सेक्रेटरी सैयद जुनैद अशरफ, डॉ. अनूप, डॉ. आकाश विक्रम, जाहिद खान, सैयद इकबाल राजा, एडवोकेट सिद्दीकी हैदर, वाजिद जेदी, संतोष कुमार, और सैयद कायम रिजवी ने भी अपने विचार रखे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




