ट्रेंडिंग न्यूज़

एजुकेशन एलर्ट

education alert

एजुकेशन एलर्ट
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSun, 14 Jul 2019 08:36 PM
ऐप पर पढ़ें

तान्या ने पाया प्रथम पुरस्कार

लखनऊ। सिटी मॉन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस की कक्षा-3 की छात्रा तान्या श्रीवास्तव ने राज्य स्तरीय नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार हासिल किया है। तान्या को ‘सुपर हीरो के खिताब से भी नवाजा गया है। यह प्रतियोगिता मैक्स लिटिल आईकॉन के तत्वावधान में आयोजित की गई।

पीएचडी अवार्ड करने की गाइडलाइन होगी तय

लखनऊ। प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालय में पीएचडी अवार्ड करने की तिथि तय करने के लिए गाइडलाइन तैयार की जाएगी। इसको लेकर राज्यपाल राम नाईक ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एसपी सिंह, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक और चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के कुलपति प्रो. नरेंद्र कुमार तनेजा भी शामिल हैं।

लविवि : प्रस्तावित शिक्षा नीति पर संगोष्ठी आज

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय में सोमवार को प्रस्तावित नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विषय पर संगोष्ठी का आयोजन मालवीय सभागार में किया जा रहा है। इसमें, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय नई दिल्ली के प्रो. मजहर आसिफ मुख्य वक्ता रहेंगे। कुलसचिव एसके शुक्ल ने बताया कि सभी विभागाध्यक्ष, निदेशक, समन्वयक, शिक्षक और शोधार्थियों को इसमें भाग लेने को कहा गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें