ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊसंपादित: 15 तक बंद रहेगा एलयू, उसके बाद होगी परीक्षा और प्रैक्टिकल

संपादित: 15 तक बंद रहेगा एलयू, उसके बाद होगी परीक्षा और प्रैक्टिकल

संपादित: 15 तक बंद रहेगा एलयू, उसके बाद होगी परीक्षा और प्रैक्टिकल लखनऊ। निज...

संपादित: 15 तक बंद रहेगा एलयू, उसके बाद होगी परीक्षा और प्रैक्टिकल
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊFri, 09 Apr 2021 09:10 PM
ऐप पर पढ़ें

संपादित: 15 तक बंद रहेगा एलयू, उसके बाद होगी परीक्षा और प्रैक्टिकल

लखनऊ। निज संवाददाता

लखनऊ विश्वविद्यालय और उससे सम्बद्ध डिग्री कॉलेज 15 अप्रैल तक बंद रहेंगे। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा जारी निर्देश के बाद विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ. विनोद सिंह ने शुक्रवार को आदेश जारी कर दिया है। साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा है कि विश्वविद्यालय खुलने पर ही परीक्षाओं पर फैसला होगा।

विश्वविद्यालय में कोरोना महामारी की वजह से शिक्षक और कर्मचारियों की हुई मौत के बाद जिलाधिकारी ने परिसर और डिग्री कॉलेज को 10 अप्रैल तक बंद करने की अनुमति दी थी। इसके बाद विश्वविद्यालय और डिग्री कॉलेज बंद हो गए थे लेकिन जिलाधिकारी ने शहर के सभी स्कूल-कॉलेजों सहित अन्य सभी शिक्षण संस्थान 15 अप्रैल तक बंद करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। इसको देखते हुए लविवि प्रशासन ने विश्वविद्यालय सहित सभी डिग्री कॉलेज बंद कर दिए हैं। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि विश्वविद्यालय में यूजी और पीजी की छह अप्रैल से परीक्षा होनी थी लेकिन विवि बंद होने के बाद परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। परीक्षा समिति ने परीक्षा कराने सम्बन्धी फैसले को लेकर कुलपति को अधिकृत किया है। विश्वविद्यालय खुलने पर उस समय की परिस्थितियों को देखते हुए कुलपति निर्णय लेंगे। हालात ठीक होते ही परीक्षा होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें