ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊसंपादित: लाइव--भाषा विश्वविद्यालय में 15 मई तक होगी ऑनलाइन पढ़ाई

संपादित: लाइव--भाषा विश्वविद्यालय में 15 मई तक होगी ऑनलाइन पढ़ाई

संपादित: लाइव--भाषा विश्वविद्यालय में 15 मई तक होगी ऑनलाइन पढ़ाई लखनऊ। निज...

संपादित: लाइव--भाषा विश्वविद्यालय में 15 मई तक होगी ऑनलाइन पढ़ाई
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 29 Apr 2021 07:41 PM
ऐप पर पढ़ें

संपादित: लाइव--भाषा विश्वविद्यालय में 15 मई तक होगी ऑनलाइन पढ़ाई

लखनऊ। निज संवाददाता

ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में 15 मई तक ऑनलाइन पढ़ाई होगी। वहीं 50 प्रतिशत कर्मचारी विश्विद्यालय आएंगे। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यह निर्णय गुरुवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अनिल कुमार शुक्ला की ओर से लिया गया। इससे पहले 1 मई तक ऑनलाइन पढ़ाई कराने का आदेश जारी हुआ था।

विश्वविद्यालय की मीडिया प्रभारी डॉ. तनु डंग ने बताया कि 15 मई के बाद स्थिति को देखते हुए आगे के लिए निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मौजूदा परिस्थिति के अनुरूप विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदे जाने का भी निर्णय लिया गया है। जिससे जरूरत पड़ने पर विश्वविद्यालय के सदस्यों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जा सके।

उन्होंने बताया कि यदि विश्वविद्यालय का कोई शिक्षक या कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित होता है तो उसके इलाज का खर्च भी विश्वविद्यालय ही वहन करेगा। जिससे कर्मचारियों को कुछ सहूलियत मिल सके।साथ ही सभी से कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने की भी अपील की गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें