शाइन सिटी की मुम्बई-दिल्ली में मिली कई सम्पत्तियां
लखनऊ। प्रमुख संवाददादता प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच में शाइन सिटी के सीएमडी राशिद
लखनऊ। प्रमुख संवाददादता प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच में शाइन सिटी के सीएमडी राशिद नसीम और अन्य डायरेक्टरों की मुम्बई व दिल्ली के साथ ही तीन अन्य शहरों में भी सम्पत्तियों का पता चला है। इन सम्पत्तियों का ब्योरा पहली बार मिला है। ईडी जल्दी ही इन सम्पत्तियों को सीज करने की कवायद में लग गई है। वहीं राशिद नसीम अभी भी दुबई में छिपा हुआ है।
ईडी इससे पहले भी मुम्बई, सूरज, अहमदाबाद व यूपी के कई शहरों में शाइन सिटी कम्पनी की सम्पत्तियां सीज कर चुका है। कुछ समय पहले उसने राशिद नसीम की कम्पनी के एजेंट व शाखा प्रबन्धकों से पूछताछ की थी। ईडी ने शाइन सिटी के सीएमडी व अन्य डायरेक्टरों के खिलाफ मनी लांड्रिंग का मुकदमा दर्ज किया था। इसकी ही ईडी जांच कर रही है। करीब 200 करोड़ से अधिक की सम्पत्तियां जब्त की जा चुकी है। इस कम्पनी के फर्जीवाड़े की जांच यूपी पुलिस की कई एजेन्सियां भी कर रही है। यूपी में ही इस कम्पनी के खिलाफ 200 से अधिक एफआईआर विभिन्न शहरों में दर्ज हो चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।