Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsEconomic Assistance of 136 Crore to 3866 Families in Lucknow

पंचायत कल्याण कोष से 3866 परिवारों को मिली मदद

संक्षेप: Lucknow News - - 136 करोड़ रुपये की धनराशि दी गई लखनऊ, प्रमुख संवाददाता पंचायत कल्याण

Wed, 15 Oct 2025 07:28 PMNewswrap हिन्दुस्तान, लखनऊ
share Share
Follow Us on
पंचायत कल्याण कोष से 3866 परिवारों को मिली मदद

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता पंचायत कल्याण कोष से 3866 परिवारों को 136 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद दी गई है। पंचायत प्रतिनिधियों का असामयिक निधन के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। जिससे उनके परिवार को काफी राहत मिल रही है। पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने बताया कि यह योजना 15 सितंबर 2021 को शुरू की गई थी। तब से 3866 पीड़ित परिवारों को मदद दिलाई जा चुकी है। लखीमपुर खीरी जिले में ग्राम सभा सदस्य रेखा देवी की मृत्यु के बाद उनके परिवार को दो लाख रुपये की आर्थिक मदद दी गई। यह रकम उनकी बेटी पूजा के विवाह में बहुत काम आई।

बिना वेतन-भत्ते के गांव में काम कर रहे इन प्रतिनिधियों के परिजनों के लिए यह योजना काफी मददगार साबित हो रही है। ग्राम पंचायत सदस्य के असामयिक निधन पर परिजनों को दो लाख रुपये, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत प्रमुख व जिला पंचायत अध्यक्ष के परिजनों को 10 लाख, जिला पंचायत सदस्य के परिजनों को पांच लाख और क्षेत्र पंचायत सदस्य के असामयिक निधन पर उनके परिजनों को तीन लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। अब तक 665 ग्राम प्रधानों के परिजनों को 66.50 करोड़ रुपये, 15 जिला पंचायत सदस्यों के परिजनों को 75 लाख, 509 क्षेत्र पंचायत सदस्यों के परिजनों को 15.27 करोड़ व 2675 ग्राम पंचायत सदस्यों के परिजनों को 53.50 करोड़ रुपये की धनराशि सहायता के रूप में दी गई है।