ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊ2018-19 बजट के लिए मांगा गया आय-व्यय अनुमान

2018-19 बजट के लिए मांगा गया आय-व्यय अनुमान

वित्त विभाग ने वर्ष 2018-19 के लिए बजट का खाका खींचना शुरू कर दिया है। प्रमुख सचिव वित्त संजीव मित्तल ने सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव तथा विभागाध्यक्षों से विभागीय बजट अनुमान 30 नवंबर तक...

2018-19 बजट के लिए मांगा गया आय-व्यय अनुमान
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 27 Sep 2017 09:33 PM
ऐप पर पढ़ें

वित्त विभाग ने वर्ष 2018-19 के लिए बजट का खाका खींचना शुरू कर दिया है। प्रमुख सचिव वित्त संजीव मित्तल ने सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव तथा विभागाध्यक्षों से विभागीय बजट अनुमान 30 नवंबर तक देने को कहा है। यदि विभाग की कोई नई मांग है तो यह प्रस्ताव भी 30 नवंबर तक ही देना होगा। इसके लिए वित्त विभाग द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि बजट अनुमान तैयार करने में सरकार की प्राथमिकताओं और प्रतिबद्धताओं को ध्यान में रखा जाए। सक्षम स्तर से अनुमोदन लेने के बाद ही बजट प्रस्ताव तैयार किया जाए। निर्देश हैं कि अनुमान पूरा व ठीक होना चाहिए। अनुमान में एकमुश्त धन की व्यवस्था न की जाए। ऊर्जा, पीडब्ल्यूडी, सिंचाई, जलापूर्ति, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि को विभिन्न श्रोतों से भी फंड मिलता है। इन विभागों से कहा गया कि नियोजन विभाग के परामर्श से कार्ययोजना तैयार कर बजट अनुमान तैयार करें और तय तिथि तक प्रस्तुत करें। राजस्व प्राप्ति से संबंधित अनुमान के साथ ही प्रशासकीय विभाग व्ययक का अनुमान 30 नवंर तक वित्त विभाग को देंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें