ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊई चालान की लोकेशन निकलवाई

ई चालान की लोकेशन निकलवाई

एचसीपी ने पड़ोसी को भेजे चार ई चालान प्रकरण एचसीपी का यह कारनामा है। आरोप है कि एचसीपी से पूरी कॉलोनी परेशान...

ई चालान की लोकेशन निकलवाई
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 05 Aug 2020 09:02 PM
ऐप पर पढ़ें

एचसीपी ने पड़ोसी को भेजे थे चार ई चालान लखनऊ। निज संवाददातापड़ोसी बुजुर्ग के वाहनों का फोटो खींचकर ई चालान करने वाले एचसीपी पर कार्रवाई की कवायद शुरू कर दी गई है। ट्रैफिक पुलिस के अफसरों ने ई चालान करने के लोकेशन को ट्रेस करने के लिए भेजा गया हैं। जिसकी रिपोर्ट दो दिन में आ जाएगी। डीसीपी ट्रैफिक डॉ. ख्याति गर्ग का कहना है कि एडीसीपी ट्रैफिक प्रथम सुरेश चंद्र रावत इसकी जांच कर रहे है। दोषी मिलने पर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। कानपुर रोड स्थित एलडीए कॉलोनी निवासी मनोहर लाल के मुताबिक, उनके घर पर कार का नो पार्किंग का एक चालान आया। उसमें फोटो घर के पास की थी लेकिन स्थान बदला हुआ था। उन्होंने जुर्माना भर दिया। इसके बाद उनका दुपहिया वाहन और फिर कार के एक साथ तीन चालान पहुंचे। यह देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने चालान करने का प्वाइंट देखा। फिर फोटो का मिलान किया। दोनों अलग-अलग थे। फिर उन्होंने पड़ताल की तो पता चला कि उनके घर के पास रहने वाले एचसीपी का यह कारनामा है। आरोप है कि एचसीपी से पूरी कॉलोनी परेशान है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें