वेतन कटौती से नाराज डफरिन अस्पताल कर्मचारियों ने अफसरों को घेरा
वीरांगना अवंतीबाई महिला अस्पताल (डफरिन) में आउटसोर्स कर्मचारियों ने वेतन कटौती होने पर सोमवार सुबह प्रशासनिक भवन का घेराव...

वीरांगना अवंतीबाई महिला अस्पताल (डफरिन) में आउटसोर्स कर्मचारियों ने वेतन कटौती होने पर सोमवार सुबह प्रशासनिक भवन का घेराव किया। डफरिन में सन फैसिलिटी की ओर से करीब 55 कर्मचारी चतुर्थ श्रेणी पद पर कार्यरत हैं। घेराव के दौरान आला अधिकारियों से वेतन कटौती का कारण पूछा। काफी देर तक हंगामा चलता रहा। अफसरों के समझाने पर शांत हुआ।
आउटसोर्स कर्मचारी सुपरवाइजर अटल कुमार के अनुसार कर्मचारियों को केवल सात हजार रुपये वेतन दिया जाता है। इसी माह के वेतन से बिना कोई कारण बताए 1600 रुपये की कटौती कर दी गई है। वहीं कुछ कर्मचारियों का कहना है कि मैटर्न ने कर्मचारियों की ड्यूटी को गुणवत्तापूर्ण नहीं दर्शाया था। इस वजह से वेतन काट लिया गया। कर्मचारियों का कहना है कि अस्पताल एनक्यूएस (नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस) का प्रमाण पत्र मिल चुका है। यदि कर्मचारी मेहनत से सफाई नहीं करते तो प्रमाण पत्र न मिलता। इसके बाद भी गलत तरीके से वेतन से रुपये काट लिए गए।
वर्जन
पूर्व अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट में दिया था कि इन कर्मचारियों ने गुणवत्तापूर्ण काम नहीं किया है। इस वजह से ही इस माह वेतन में कटौती कर दी गई है। निजी एजेंसी के संबंधित अफसरों से बात करके कर्मचारियों का पूरा वेतन दिलवाया जाएगा।
डॉ. मधु गैरोला, प्रमुख अधीक्षक, डफरिन अस्पताल
