ऐशबाग स्टेशन से 2.75 करोड़ की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार
Lucknow News - - आरोपी बिहार के सीवान जिले का रहने वाला - एनसीबी और एसटीएफ की
ऐशबाग रेलवे स्टेशन पर रविवार को 11 किलो चरस के साथ एक तस्कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी अवध एक्सप्रेस ट्रेन से गुजरात जा रहा था। इसी दौरान स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर एनसीबी (नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने आरोपी को धर दबोचा। जांच अधिकारियों के मुताबिक चरस की कीमत करीब 2.75 करोड़ रुपये है। बिहार के सीवान जिले के रहने वाला शत्रुघन कुमार रविवार रात 12.30 बजे गाड़ी संख्या 19038 अवध एक्सप्रेस ऐशबाग रेलवे स्टेशन अंकलेश्वर (गुजरात) जा रहा था। सूचना के आधार पर एनसीबी (नार्कोटिक कन्ट्रोल ब्यूरो) व एसटीएफ ने प्लेटफार्म क्रमांक 01 पर ट्रेन आने पर ए-1 कोच में पहुंची। इस दौरान आरोपी सीट नम्बर 38 पर यात्रा कर रहा था। जांच पड़ताल में बैग में 22 पैकेट मिले, जिसमें करीब 11 किलो चरस लेकर बेतिया (बिहार) से अंकलेश्वर (गुजरात) जा रहा है। इसके बाद आरोपी को प्लेटफॉर्म से उतारकर मुकदमा दर्ज किया गया। इस मौके पर एनसीबी के उप निरीक्षक सुनील कुमार, पंकज, अनुराग पटेल, अवधेश चौधरी, एसटीएफ के विरेन्द्र सिंह यादव, नीरज कुमार, आरपीएफ के राम प्यारे यादव, अखिलेश कुमार और जीआरपी के मनीष कुमार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।