Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊDRM Aditya Kumar Chairs Rajbhasha Implementation Committee Meeting in Lucknow

रेलवे के हिन्दी राजभाषा में अंकित सचान को प्रशस्ति पत्र मिला

लखनऊ में डीआरएम आदित्य कुमार की अध्यक्षता में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक आयोजित हुई। अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी विक्रम कुमार ने बताया कि अधिकांश काम हिंदी या द्विभाषी रूप में हो रहे हैं।...

रेलवे के हिन्दी राजभाषा में अंकित सचान को प्रशस्ति पत्र मिला
Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 9 Aug 2024 02:05 PM
हमें फॉलो करें

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल कार्यालय पर शुक्रवार को डीआरएम आदित्य कुमार की अध्यक्षता में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी सह अपर मंडल रेल प्रबंधक परिचालन विक्रम कुमार ने कहा कि लखनऊ मंडल में लगभग सभी कार्य हिंदी या द्विभाषी रुप में किए जा रहे है। राजभाषा अधिकारी सह मण्डल वित्त प्रबंधक उमेश कुमार ने कहा कि रेलवे बोर्ड की मानक कार्यसूची के अनुसार विभागवार रिपोर्ट पेश किया। इस दौरान डीआरएम ने भारत सरकार के राजभाषा विभाग गृह मंत्रालय की अधिकारियों को हिंदी में अधिकाधिक डिक्टेशन देने के लिए पुरस्कार योजना वर्ष 2023 के अंतर्गत वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक अंकित सचान को हिन्दी में सर्वाधिक डिक्टेशन देने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें