
होटल में ठहरे ड्राइवर का शव फर्श पर पड़ा मिला
संक्षेप: Lucknow News - चारबाग स्थित शर्मा होटल में ठहरे थे लखनऊ, संवाददाता चारबाग स्थित शर्मा होटल में ठहरे
चारबाग स्थित शर्मा होटल में ठहरे ड्राइवर जितेन्द्र शर्मा (45) सोमवार रात बाथरूम के पास मृत पड़े मिले। नाका पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दिल्ली के लालबाग निवासी जितेंद्र शर्मा (45) निजी ड्राइवर थे। रिश्तेदार राजेश वर्मा ने बताया कि शनिवार को जितेंद्र अपनी पत्नी उर्मिला से जरूरी काम से लखनऊ जाने की बात कहकर घर से निकले थे। सोमवार सुबह वह चारबाग स्थित शर्मा होटल के 12 नंबर कमरे में ठहरने आए थे। होटल कर्मियों से रात में दिल्ली जाने की बात कही थी। देर रात तक राजेश के कमरे सेबाहर न निकलने पर होटल कर्मियों ने कई आवाज दी पर कोई जवाब नहीं मिला।

काफी प्रयास के बाद भी दरवाजा न खुलने पर कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी दरवाजा तोड़कर भीतर गए तो जितेन्द्र बाथरूम के पास फर्श पर मृत हालत में मिले। आनन-फानन में पुलिसकर्मियों ने उन्हें ट्रामा सेंटर भेजवाया। जहां डॉक्टरों ने जितेन्द्र को मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर नाका के मुताबिक कमरे से बैग, मोबाइल और कपड़े मिले हैं। पोस्टर्माटम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्प्ष्ट हो सकेगा।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




