ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊकार में रखी 35 किलो चरस के साथ दो गिरफ्तार

कार में रखी 35 किलो चरस के साथ दो गिरफ्तार

प्रमुख संवाददाता-राज्य मुख्यालय

कार में रखी 35 किलो चरस के साथ दो गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSun, 14 Jul 2019 09:01 PM
ऐप पर पढ़ें

डीआरआई की टीम ने सफेदाबाद के पास पीछा करके कार को रोकाप्रमुख संवाददाता-राज्य मुख्यालय राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) की लखनऊ जोनल यूनिट ने 35 किलोग्राम चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। चरस को कार में पीछे की सीट में बनी विशिष्ट कैविटी में छिपाकर रखा गया था। नेपाल से चरस की तस्करी का इनपुट मिलने पर डीआरआई के अधिकारियों ने अपने खुफिया तंत्र को लगाया तो बिहार के पंजीयन संख्या वाली एक हुंडई कार से चरस लाए जाने की पुख्ता सूचना मिली। यह कार नेपाल से सोनौली के रास्ते भारत में प्रवेश कर लखनऊ होते हुए चंडीगढ़ जाने वाली थी। चरस की डिलीवरी चंडीगढ़ में ही होनी थी। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए डीआरआई की टीम ने कार को पकड़ने के लिए फैजाबाद-लखनऊ रोड पर सफेदाबाद के निकट जाल बिछाया। संदिग्ध कार के आते ही उसका पीछा करके रोका गया तो उसमें आगे बैठे दोनों व्यक्तियों ने पूछताछ में किसी भी प्रकार का मादक पदार्थ होने से इनकार किया। संदिग्ध कार को डीआरआई कार्यालय में ले आकर सघन जांच की गई तो कार के पीछे की सीट पर बनी विशिष्ट कैविटी में 35 किलोग्राम चरस बरामद हुई। इसके बाद दोनों व्यक्तियों को एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। इसमें कृष्णा शाह रक्सौल (बिहार) तथा राजकपूर आगरा (यूपी) का रहने वाला है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें