Dr Satinder Sartaj Live Concert in Lucknow on January 5 - Ticket Booking Open पांच जनवरी को पंजाबी गायक सतिन्दर सरताज का लाइव शो, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsDr Satinder Sartaj Live Concert in Lucknow on January 5 - Ticket Booking Open

पांच जनवरी को पंजाबी गायक सतिन्दर सरताज का लाइव शो

Lucknow News - लखनऊ में लोकप्रिय पंजाबी गायक डा. सतिन्दर सरताज का लाइव शो पांच जनवरी को इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान के ज्यूपिटर ऑडिटोरियम में होगा। शो के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है। दर्शकों को पंजाबी गीतों और...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 24 Dec 2024 10:40 PM
share Share
Follow Us on
पांच जनवरी को पंजाबी गायक सतिन्दर सरताज का लाइव शो

लखनऊ, कार्यालय संवाददाता लोकप्रिय पंजाबी गायक डा. सतिन्दर सरताज के शुरू से शाम सजने वाली है। सरताज के शो के टिकटों की बुकिंग भी शुरू हो गई है। एक से बढ़कर एक पंजाबी गीत देकर दर्शकों को थिरकने का अवसर देने वाले डा. सतिन्दर सरताज लखनऊ में पांच जनवरी को इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान के ज्यूपिटर ऑडिटोरियम में लाइव शो करने आ रहे हैं। सतिन्दर सरताज के लाइव शो का मीडिया पार्टनर आपका अपना समाचार पत्र हिन्दुस्तान है।

दिल्ला दी गल, सज्जन राजी, फूल ते खुशबू, इक्को मिक्के, बागीची, तितली, रुतबा, दिल नईयो तोड़दा समेत तमाम पंजाबी गीतों से अलग महक बिखरने वाले डा. सतविन्दर सरताज को सुनने के लिए लखनऊ वालों ने मन बना लिया है। पंजाबी भंगड़ा से लेकर पंजाबी फोक और दर्शकों को पंजाबी बीट पर नचाने के लिए शो में खास इंतजाम किए गए हैं। पांच जनवरी को होने वाले लाइव के टिकट बुक माई शो से बुक किए जा सकते हैं। टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।