Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊDon 39 t carry coconut or power bank to the airport

एयरपोर्ट पर नारियल या पावर बैंक न ले जाएं

यात्रियों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से ‘एविएशन सिक्योरिटी कल्चर वीक का सोमवार को उद्घाटन किया गया। इस मौके पर नागर विमानन सुरक्षा...

एयरपोर्ट पर नारियल या पावर बैंक न ले जाएं
Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 5 Aug 2024 03:05 PM
हमें फॉलो करें

यात्रियों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से ‘एविएशन सिक्योरिटी कल्चर वीक का सोमवार को उद्घाटन किया गया। इस मौके पर नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) की ओर से बताया गया कि किन बातों का ध्यान रखकर यात्री परेशानी से बच सकते हैं। उदाहरण के लिए चेक इन बैगेज में पावर बैंक, सूखा नारियल न रखें। बाद में स्कैनिंग के दौरान बैगेज अलग कर दिया जाता है। इसके बाद प्रतिबंधित सामान अलग किया जाता है। इसमें यात्रियों को दिक्कत होती है।

बीसीएएस की ओर से उत्तर प्रदेश में एक साथ 15 हवाई अड्डों पर यह आयोजन किया जा रहा है जोकि 11 अगस्त तक चलेगा। एविएशन सिक्योरिटी कल्चर वीक एक सप्ताह चलेगा। इस मौके पर बीसीएएस के उप निदेशक भुवन जोशी ने इस मौके पर कहा, कि हवाई यात्रा में बैगेज दो तरीके से ले जाए जाते हैं। एक जो यात्री अपने साथ लेकर विमान में चढ़ता है। दूसरा चेकइन बैगेज जो काउंटर पर रजिस्टर होता है। इसके बाद यह कन्वेयर बेल्ट से विमान के कार्गों में जाता है। गंतव्य पर उतरने के बाद यात्री इस चेकइन बैगेज को एयरपोर्ट अराइवल हॉल में कन्वेयर बेल्ट से प्राप्त करता है। चेकइन बैगेज में पावर बैंग, लैपऑप, लाइटर, लूज बैटरी, ई सिगरेट एयरोसोल, स्प्रे आदि नहीं ले जा सकते। इसी तरह हैंड बैगेज में लाइटर, चाकू, कैंची, लैग्स, ब्लेड, स्क्रूड्राइवर, बैटरी, पेपर कटर, नारियल, माचिस, रस्सी या चेन, मोमबत्ती या मोम लेक नहीं जा सकते हैं। लखनऊ में सबसे ज्यादा चेकइन बैगेज में पावर बैंक और सूखा नारियल मिल रहा है। हैंड बैगेज में सबसे अधिक लाइटर और कैंची मिल रही है। इसके अलावा जेल, लिक्विड जैसी प्रतिबंधित वस्तुएं इसके बाद सबसे ज्यादा मिल रही हैं। जांच के दौरान इनको अलग कर दिया जाता है। एयरपोर्ट के घरेलू और अन्तरराष्ट्रीय टर्मिनलों पर रोजाना 6 हजार हैंड बैगेज और 4 हजार चेकइन बैगेज जांचे जा रहे हैं। इस मौके पर एटीसी प्रभारी सौरभ शरण, सीआईएसएफ कमांडेंट अजय सिंह और अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स के चीफ एयरपोर्ट ऑफिसर दर्शन सिंह भी मौजूद रहे।

पर्चे बांटकर बताया जाएगा क्या नहीं ले जाएं

सप्ताह के दौरान एयरपोर्ट पर प्रतिबंधित वस्तुओं की सूची वाले पर्चे विमान यात्रियों को बांटे जाएंगे। इसमें लिखा होगा कि चेक इन और हैंड बैगेज में क्या नहीं ले जा सकते। साथ ही यात्रियों के लिए प्रश्नोत्तरी और कला प्रतियोगिताएं भी होंगी।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें