DM Seeks Clarification from Civil Hospital s CMS for Inaccurate CT Scan Reports in Lucknow लोकबंधु व आरएसएम अस्पताल में होगी डायलिसिस की सुविधा, डीएम ने मांगा प्रस्ताव, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsDM Seeks Clarification from Civil Hospital s CMS for Inaccurate CT Scan Reports in Lucknow

लोकबंधु व आरएसएम अस्पताल में होगी डायलिसिस की सुविधा, डीएम ने मांगा प्रस्ताव

Lucknow News - डीएम विशाख जी ने लखनऊ के सिविल अस्पताल से सिटी स्कैन रिपोर्ट में अनियमितताओं पर सीएमएस से स्पष्टीकरण मांगा। उन्होंने लोकबंधु और आरएसएम अस्पतालों में डायलिसिस मशीनों की स्थापना के लिए स्थान चिन्हित...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 18 March 2025 05:00 AM
share Share
Follow Us on
लोकबंधु व आरएसएम अस्पताल में होगी डायलिसिस की सुविधा, डीएम ने मांगा प्रस्ताव

सिटी स्कैन की सही रिपोर्ट न भेजने पर सिविल अस्पताल के सीएमएम से डीएम ने मागा स्पष्टीकरण लखनऊ। प्रमुख संवाददादा

जिलाधिकारी विशाख जी ने राजधानी के लोकबंधु व आरएसएम अस्पताल में भी डायलिसिस की सुविधा व मशीनों की स्थापना करने का निर्देश दिया है। इसके लिए उन्होंने इन दोनों अस्पतालों में जगह चिन्हित करने को कहा है। इसी के साथ सीएमओ से डायलिसिस की स्थापना के लिए प्रस्ताव भेजने को कहा है। ताकि इसके लिए डीएम अपने स्तर से प्रयास कर सकें। सिविल अस्पताल के काम से जिलाधिकारी प्रसंन नहीं हैं। उन्होंने यहां के सीएमएस से स्पष्टीकरण मांगा है। सिविल अस्पताल से सिटी स्कैन की सही रिपोर्ट नहीं आयी थी। जिससे डीएम नाराज हुए।

जिलाधिकारी विशाख जी ने सोमवार को मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पोर्टल के विकास कार्यों की समीक्षा की। इसमें उन्हें कुछ विभागों की लापरवाही मिली। जिसकी वजह से सीएम डैस बोर्ड पर लखनऊ की रैंकिंग खराब हो रही है। अब इसको लेकर डीएम ने सख्ती दिखायी है। बैठक में डीएम ने सभी विभागीय अधिकारियों को अपनी योजनाओं की सतत् समीक्षा करने को कहा है। वित्तीय वर्ष समाप्ति के चलते आवंटित बजट का उपयोग समयबद्ध रूप में करने के निर्देश दिए। डीएम ने बिजली विभाग की भी समीक्षा की। उन्होंने बताया कि लेसा के माध्यम से विगत वर्ष गर्मी के समय कहां कहां ओवरलोडिंग, लोकल फॉल्ट, ट्रांसफार्मर में खराबी आयी। डिस्ट्रीब्यूशन में कहां कहां समस्याएं आई, उसकी सूचना एकत्रित करने को कहा। बिजली विभाग के अधिकारियों को खामियों को दुरुस्त करने का काम युद्ध स्तर पर करने को कहा है।

इसके बाद डीएम ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की। इसमें पता चला कि सिटी स्कैन में सिविल हॉस्पिटल सही रिपोर्टिंग नहीं कर रहा है। उसकी प्रगति खराब रही है। डीएम ने इस मामले में सिविल हॉस्पिटल के सीएमएस को स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया। मुख्य चिकित्साधिकारी ने डीएम को बताया कि शासकीय अस्पतालों में केवल बलरामपुर हॉस्पिटल में ही डायलिसिस सुविधा उपलब्ध है। उक्त हॉस्पिटल में 7 सरकारी मशीनें और 13 मशीनें पीपीपी मोड पर हैं। जिसमें से 2 मशीनें एचआईवी और हेपेटाइटिस बी के रोगियों के लिए आरक्षित हैं। प्रतिदिन 50 से 55 लोगों की डायलिसिस की जाती है। डीएम ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया गया कि लोकबंधु व आरएसएम अस्तपाल में जगह चिन्हित करें। डायलिसिस सेटअप की स्थापना के लिए प्रस्ताव भेजें।

-----------------------

135 ओवरहेड पानी की टंकी से शुरू हुई सप्लाई

जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन की समीक्षा की। कार्यदाई संस्था एनसीसी को फरवरी माह में जो लक्ष्य दिया गया था वह शत प्रतिशत पूरा मिला। डीएम ने इसका सत्यापन जिला स्तरीय अधिकारियों के माध्यम से कराने निर्देश दिया। बैठक में कार्यदाई संस्था ने बताया गया कि 135 ओवरहेड टैंक शुरू हो गए हैं। जिसमें वाटर टेस्टिंग आदि करते हुए कनेक्शन दिए गए है। साथ ही 564 गांवों में रोड रेस्टोरेशन का काम पूरा कर दिया गया है। डीएम ने रोड रेस्टोरेशन के कामों के सत्यापन का भी निर्देश दिया है।

-----------------------

दोपहर में डीएम ने पीएम आवास को लेकर सवाल पूंछा, शाम को 26 आवास बनकर तैयार

जिलाधिकारी ने सोमवार को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की भी समीक्षा की। समीक्षा में पीडी ग्राम्य विकास ने बताया कि लक्ष्य के सापेक्ष अभी केवल 55 आवास शेष है। जिसमें बक्शी का तालाब में 13, माल में 26, मलिहाबाद में 11, मोहनलालगंज में 2 और गोसाईगंज में 2 आवास शेष है। फटकार के बाद बीडीओ माल ने बताया कि 26 शेष आवासों के सापेक्ष शाम तक उनके 24 आवास पूर्ण हो जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।