DM Inspects EVM and VVPAT Storage at Mohanlalganj Warehouse वेयर हाउस के 24 कमरों में रखी ईवीएम और वीवीपैट की डीएम ने की जांच, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsDM Inspects EVM and VVPAT Storage at Mohanlalganj Warehouse

वेयर हाउस के 24 कमरों में रखी ईवीएम और वीवीपैट की डीएम ने की जांच

Lucknow News - मोहनलालगंज के वेयर हाउस में ईवीएम और वीवीपैट की स्थिति देखने के लिए डीएम सूर्य पाल गंगवार ने निरीक्षण किया। सभी व्यवस्थाएं चुनाव आयोग के मानकों के अनुरूप पाई गईं। वेयर हाउस में 24 कमरे हैं और सभी डबल...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 26 Dec 2024 08:16 PM
share Share
Follow Us on
वेयर हाउस के 24 कमरों में रखी ईवीएम और वीवीपैट की डीएम ने की जांच

मोहनलालगंज स्थित वेयर हाउस में रखी ईवीएम और वीवीपैट की स्थिति देखने गुरुवार को डीएम पहुंचे। दिन में डेढ़ बजे के करीब डीएम सूर्य पाल गंगवार ने चुनाव आयोग के मानकों की चेक लिस्ट के आधार पर निरीक्षण और जांच की। उक्त निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं चुनाव आयोग के मानकों के अनुरूप मिलीं। उपजिलाधिकारी मोहनलालगंज बृजेश वर्मा ने बताया कि ईवीएम एवं वीवीपैट के जनपद स्तरीय वेयर हाउस में कुल 24 कमरे हैं। सभी कमरे जिनमें ईवीएम, वीवीपैट रखे गए हैं वे डबल लॉक से सील हैं। डीएम ने निरीक्षण के दौरान वेयर हाउस की साफ सफाई और अग्निशमन उपकरणों की भी जांच की। वेयर हाउस के आसपास उगी झाड़ियों को काटने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान भारतीय जनता पाटी से मदन मोहन मिश्र, देवेश कुमार, समाजवादी पार्टी से टीबी सिंह, बचान सिंह यादव एवं बहुजन समाज पार्टी से महेश कुमार गौतम मौजूद थे। इनके अलावा एडीएम सिविल सप्लाई ज्योति गौतम, तहसीलदार शशांक उपाध्याय साथ थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।