डीएम ने निरीक्षण में पकड़ी लापरवाही पांच दुकानों पर जुर्माना
चार बड़ी दुकानों को नियम न मानने पर सील करने, भविष्य में गलती करने पर पंजीकरण निरस्त करने के...

चार बड़ी दुकानों को नियम न मानने पर सील करने, भविष्य में गलती करने पर पंजीकरण निरस्त करने के निर्देशलखनऊ प्रमुख संवाददातावृहद कंटेनमेंट जोन की स्थिति देखने जिलाधिकारी गुरुवार को खुद निरीक्षण पर निकले। इस दौरान भूतनाथ मार्केट में कई विक्रेताओं के यहां थर्मल स्कैनर न मिलने पर नाराजगी जताई। इंतजाम होने तक दुकानें सील करने और 10-10 हजार रुपए जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि यदि नियम न मानें तो इनका पंजीकरण निरस्त कर दिया जाए। यश मेडिकल स्टोर का पंजीकरण निरस्त करने के निर्देश जारी किए।मेडिकल स्टोर में आने जाने वालों का कोई लेखा जोखा नहीं रखा जा रहा था। न ही उनकी थर्मल स्कैनर से जांच हो रही थी। इस मेडिकल स्टोर पर भी 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। डीएम अभिषेक प्रकाश ने आवश्यक वस्तुओं की दुकानों का निरीक्षण किया। भूतनाथ मन्दिर कॉम्प्लेक्स में स्थित विक्रेताओं के यहां आने-जाने वालों का कोई विवरण नहीं रखा जा रहा था। इस पर डीएम ने पूछा कि क्या आप जानते हैं कि यह वृहद कंटेनमेंट जोन है? जवाब मिला जी। इस पर डीएम ने कहा कि क्या थर्मल स्कैनर है? ग्राहकों की जांच कर रहे हैं? इस सवाल पर दुकानदार बगले झांकने लगे। डीएम ने हरियाणा स्टोर, दिल्ली स्टोर, बाबा किराना स्टोर, चन्द्रा स्टोर समेत कई दुकानों पर जुर्माना लगाने के साथ महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए।लेखराज के पास गाड़ियां रुकवा कर चालान करवायालेखराज मेट्रो स्टेशन के पास अचानक पहुंचे डीएम ने देखा कि कुछ लोग बैरिकेडिंग से आ जा रहे हैं। इस पर नाराजगी जताते हुए पुलिस अधिकारियों को उनकी गाड़ियां रोक कर चालान करने के निर्देश दिए। डीएम ने अरावली मार्ग, आम्रपाली मार्केट, ए ब्लॉक, बी ब्लॉक आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया। स्वास्थ्य विभाग की टीमों को इन इलाकों में घर घर सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया।
