ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊदिव्यांग पुरस्कार वितरण- पेज एक के लिए

दिव्यांग पुरस्कार वितरण- पेज एक के लिए

प्रदेश के हर जिले में दी जाएंगी 100 मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल: सीएम -विश्व दिव्यांग...

दिव्यांग पुरस्कार वितरण- पेज एक के लिए
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊFri, 03 Dec 2021 06:40 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रदेश के हर जिले में दी जाएंगी 100 मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल: सीएम

-विश्व दिव्यांग दिवस पर राज्य पुरस्कार वितरण समारोह में हुई घोषणा

लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता

सूबे की सरकार प्रदेश के हर जनपद में जरूरतमंद दिव्यांगों को चिन्हित करके, मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल उपलब्ध करवाएगी। इसके लिए कवायद शुरू की जा चुकी है। शुरुआत में हर जनपद में 100-100 मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल दिए जाने का लक्ष्य है। यह घोषणा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को विश्व दिव्यांग दिवस पर आयोजित राज्य पुरस्कार वितरण समारोह में की।

डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के अटल प्रेक्षागृह में आयोजित इस समारोह में उन्होंने दिव्यांगों की बेहतरी के लिए चलाई जा रही प्रदेश व केन्द्र सरकार की अन्य योजनाओं पर भी बात करते हुए कहा कि दिव्यांगों के लिए भरण-पोषण पेंशन को 300 से बढ़ाकर 500 रुपए प्रतिमाह करने, कुष्ठ रोगी पेंशन को बढ़ाकर 2500 रुपए प्रतिमाह करने से लेकर कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण, मूक-बधिर बच्चों में कॉक्लियर इम्प्लांट कराने जैसे कई काम सरकार लगातार कर रही है ताकि उनका जीवन बेहतर किया जा सके। उन्होंने ऋषि अष्टवक्र, महाकवि सूरदास, प्रख्यात वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिन्स से लेकर टोक्यो पैरालम्पिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों तक का उदाहरण देते हुए कहा कि दिव्यांगजनों को यदि थोड़ा सा प्रोत्साहन और उचित माहौल दिया जाए तो वे बहुत बेहतरीन काम करके दिखा सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें