ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊ जिला पंचायत अध्यक्ष की फॉर्च्यूनर पलटी, बाल बाल बचे

जिला पंचायत अध्यक्ष की फॉर्च्यूनर पलटी, बाल बाल बचे

लखनऊ- प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार की सुबह 9 बजे के करीब थाने के हसनगंज के निकट जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह की फॉर्च्यूनर गाड़ी मवेशी को बचाने के चक्कर में  अनियंत्रित होकर डिवाइडर...

1/ 2
2/ 2
हिन्दुस्तान टीम, बछरावां(रायबरेली)। Sat, 10 Nov 2018 07:15 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ- प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार की सुबह 9 बजे के करीब थाने के हसनगंज के निकट जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह की फॉर्च्यूनर गाड़ी मवेशी को बचाने के चक्कर में  अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जिस वक्त हादसा हुआ उस समय गाड़ी में जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह व उनका  गनर भी सवार था। परंतु इस हादसे में सभी लोग बाल-बाल बच गए। किसी को भी गंभीर चोटे नहीं आई है ।
जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह  क्षेत्र के प्रसिद्ध चुरवा  हनुमान मंदिर दर्शन करने जा रहे थे। उनकी फॉर्च्यूनर गाड़ी जैसे ही हसनगंज के पास पहुंची उसी समय बीच सड़क में अचानक मवेशी आ गया जब तक ड्राइवर को संभल पाता  तब तक गाड़ी डिवाइडर से टकराती हुई दूसरी दिशा में चली गई। जिससे फॉर्च्यूनर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के वक्त जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह तथा उनका गनर आशीष कुमार सिंह पुत्र विभु सिंह तथा ड्राइवर सुरेश सिंह गाड़ी में सवार थे। सभी लोग बाल-बाल बच गए । सूचना पर पहुंची पुलिस व आसपास के ग्रामीणों ने  सभी को गाड़ी से बाहर निकाला किसी को  गंभीर चोटें नहीं आई है। और सभी लोग बाल-बाल बच गए।  

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें