ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊलाइव--वेबिनार में कथक की बारीकियों पर चर्चा

लाइव--वेबिनार में कथक की बारीकियों पर चर्चा

लखनऊ। संवाददाता संगीत नाटक अकादमी की ओर से कथक के आयाम शीर्षक वेबिनार का...

लाइव--वेबिनार में कथक की बारीकियों पर चर्चा
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 05 Jun 2021 03:02 AM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। संवाददाता

संगीत नाटक अकादमी की ओर से कथक के आयाम शीर्षक वेबिनार का आयोजन हुआ। जिसमें लखनऊ, बनारस और जयपुर घराने की कथक परंपराओं पर वक्ताओं ने प्रकाश डाला। उर्मिला शर्मा, प्रयागराज, रविशंकर मिश्र, माता प्रसाद मिश्र, वाराणसी एवं डॉ. समीक्षा शर्मा, गाजियाबाद को वेबिनार के लिए आमंत्रित किया गया।

प्रयागराज की उर्मिला शर्मा ने लखनऊ के पारम्परिक कथक की बारीकियां प्रदर्शित कीं। जिसमें अंग संचालन व भाव सहित अन्य पक्षों पर प्रकाश डाला। वाराणसी के रविशंकर मिश्र व माता प्रसाद मिश्र बनारस घराने के कथक आयामों का जिक्र किया। जिसमें शिव तांडव, ताल और नृत्य के अन्य शास्त्रीय पक्षों के बारे में बताया। जयपुर घराने की डॉ. समीक्षा शर्मा ने जयपुर की कथक परामरा, बंदिशों सहित अन्य बारीकियां साझा कीं। अकादमी के सचिव डॉ. दिनेश चन्द्र ने आभार जताया, संचालन युवा संगीतकार पवन कुमार तिवारी व रेनू श्रीवास्तव ने किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें