ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊलखनऊ-सीतापुर के बीच पैसेंजर चलाने पर चर्चा

लखनऊ-सीतापुर के बीच पैसेंजर चलाने पर चर्चा

या भिठौली और जुगौली रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज निर्माण का मुद्दा उठा -पूर्वोत्तर...

लखनऊ-सीतापुर के बीच पैसेंजर चलाने पर चर्चा
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 26 Sep 2022 09:25 PM
ऐप पर पढ़ें

या

भिठौली और जुगौली रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज निर्माण का मुद्दा उठा

-पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय पर लखनऊ मंडलीय कमेटी की बैठक

-15 लोकसभा सदस्य,राज्य सभा सदस्य,सांसद प्रतिनि​धियों ने सुझाव दिए

लखनऊ। कार्यालय संवाददाता

मंडलीय कमेटी की बैठक में गोमतीनगर रेलवे स्टेशन को जल्द वर्ड क्लास बनाने से लेकर लखनऊ सीतापुर के बीच पैसेंजर ट्रेन चलाने और गोरखपुर से शताब्दी और वंदेभारत ट्रेन चलाने का मुद्दा छाया रहा। लखनऊ मंडल के क्षेत्रों के लोकसभा सदस्य, राज्यसभा सदस्य, सदस्य के प्रतिनि​​धियों ने अपने अपने क्षेत्र की समस्याएं गिनाईं। यह बैठक पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में सोमवार को आयोजित की गई थी।

पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक समेत मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों ने रेलवे में हो रहे विकास कार्यों व संरक्षा, रेल संचालन के बारे में जानकारी दी। इस दौरान गोमतीनगर स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन का काम समय से पूरा किया जाए। साथ ही भिठौली और जुगौली रेलवे क्रासिंग पर रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जाए। वहीं गोमतीनगर स्टेशन को विनयखंड की ओर सौंदर्यीकरण किए जाने का सुझाव लखनऊ के सांसद व केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी ने दिया।

डीआरएम ने यात्री सुविधाओं का प्रेजेंटेशन किया

पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम अशोक कुमार मिश्र ने पूर्वोत्तर रेलवे की कार्य प्रणाली के बारे में बताया। वहीं डीआरएम डा. मोनिका अग्निहोत्री ने संसद सदस्यों को लखनऊ मंडल में यात्री सुविधाओं के विकास, निर्माण कार्यो को पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के जरिए जानकारी दी। वहीं बस्ती के सांसद हरीश द्विवेदी को सभी की सहमति से बैठक के अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया।

सांसदों ने ये भी सुझाव दिए

-गोमतीनगर स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन समय से विकसित करने

-गोरखपुर स्टेशन पर लगाया जाय बाबा गोरखनाथ की प्रतिमा लगाने

-गोरखपुर रेलवे स्टेशन से शताब्दी एक्सप्रेस, वन्देभारत ट्रेन चलाने

-हमसफर एक्सप्रेस को गोंडा-बढ़नी के बीच प्रतिदिन चलाई जाये।

-सिधौली रेलवे क्रासिंग पर रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण हो।

-सीतापुर-लखनऊ के बीच दैनिक यात्रियों के लिए ट्रेन चलाई जाये।

-गोरखपुर स्टेशन से शताब्दी एक्सप्रेस और वन्देभारत ट्रेन चलाई जाये

-ट्रेनों में सफर के दौरान यात्रियों को वाई-फाई की सुविधा दिए जाने

ये सांसद और प्रतिनिधि बैठक में मौजूद रहे

केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री कौशल किशोर, बस्ती के सांसद हरीश द्विवेदी, बॉसगाव के सांसद कमलेश पासवान, सांसद राज्यसभा बृजलाल, संतकबीरनगर के सांसद प्रवीन कुमार निषाद, श्रावस्ती के सांसद राम शिरोमणि वर्मा, बाराबंकी के सांसद उपेंद्र सिंह रावत, बहराइच के सांसद अक्षयवर लाल, डुमरियागंज के सांसद जगदम्बिका पाल, गोंडा के कीर्तिवर्धन सिंह, राजनाथ सिंह केद्रीय रक्षा मंत्री के प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी, गोरखपुर के सांसद रवि किशन के प्रतिनिधि, धौरहरा के सांसद रेखा अरुण वर्मा के प्रतिनिधि, सीतापुर के सांसद राजेश वर्मा के प्रतिनिधि, रामजी सांसद राज्यसभा के प्रतिनिधि बैठक में मौजूद रहे। बैठक का संचालन उपमहाप्रबंधक सामान्य कृष्णा कुमार सिंह ने किया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें