ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊनियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की मांग को लेकर धरना

नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की मांग को लेकर धरना

नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर रिक्त पदों को भरे जाने की मांग कर रहे एलोपैथिक फार्मासिस्टों ने गुरूवार को लक्ष्मण मेला मैदान में धरना दिया। उनका कहना है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा पिछले छह माह से एक भी...

नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की मांग को लेकर धरना
Center,LucknowThu, 01 Jun 2017 08:13 PM
ऐप पर पढ़ें

नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर रिक्त पदों को भरे जाने की मांग कर रहे एलोपैथिक फार्मासिस्टों ने गुरूवार को लक्ष्मण मेला मैदान में धरना दिया। उनका कहना है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा पिछले छह माह से एक भी नियुक्ति नहीं की गई, जबकि 127 पद अभी भी रिक्त पड़े हैं। यह लोग बेरोजगार ऐलोपैथिक फार्मासिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले एकजुट हैं। धरने में शामिल कमलेश सिंह ने बताया कि नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर उनमें असमंजस की स्थिति है। उनका कहना है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी अलग-अलग बाते कर रहे हैं। कोई कहता है कि अगले माह काउंसिलिंग करा दी जाएगी तो कोई सरकार द्वारा सभी नियुक्तियों पर रोक लगाए जाने की बात कह रहा है। उन्होंने बताया कि शासन से लगभग 42 पद नए सृजित हुए हैं, जबकि सेवानिवृत्त के बाद खाली हुए पदों को मिला दिया जाए तो इनकी संख्या 127 पहुंच गई है। इन पदों की काउंसिलिंग के लिए पूर्व निदेशक पैरामेडिकल द्वारा मार्च 2017 को महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य को पत्र भी भेजा जा चुका है। इसके बावजूद अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। उन्होंने सीएम से मांग की कि जल्द से जल्द नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कराके उन्हें रोजगार दिया जाए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें