डीजीपी सुलखान सिंह ने आम नागरिकों में सुरक्षा का भाव पैदा करने के लिए प्रदेश के सभी शहरों व कस्बों में सायंकालीन फुट पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि सभी एसएसपी/एसपी, एएसपी, डीएसपी व थानाध्यक्ष प्रतिदिन शाम को एक घंटे भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में फुट पेट्रोलिंग करें। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों, मनचलों, शोहदों तथा पान की दुकानों के पास खड़े तथा संदिग्ध गाड़ियों के बैठे व्यक्तियों आदि की चेकिंग की जाए। इससे पहले पूर्व डीजीपी जावीद अहमद ने भी फुट पेट्रोलिंग का अभियान चलवाया था।
अगली स्टोरी